व्यापार

देश पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक, एयरटेल आईओटी से होगी लैस

नयी दिल्ली, टेक्नोलॉजी बेस्ड स्टार्टअप मैटर मोटर वर्क्स ने अग्रणी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर, भारती एयरटेल के साथ साझेदारी कर देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक ‘मैटर ऐरा’ एयरटेल आईओटी से लैस होगी।

मैटर मोटर वर्क्स ने मंगलवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस साझेदारी के तहत, एयरटेल मैटर ऐरा बाइक्स को एडवांस्ड ऑटोमोटिव ग्रेड ई-सिम्स से सक्षम बनाएगा। इन बाइक्स की प्री-बुकिंग 17 मई से शुरू हो चुकी है। पहले चरण में, 60 हजार मैटर बाइक को उन्नत आईओटी सुविधाओं वाले एयरटेल ई-सिम्स से लैस किया जाएगा।

मैटर की अगले तीन वर्षों में ऐसी तीन लाख से अधिक बाइक बनाने की योजना है। एयरटेल का उन्नत आईओटी प्लेटफॉर्म, ‘एयरटेल आईओटी हब’, इन वाहनों की रीयल टाइम ट्रैकिंग, टेल्को ग्रेड सुरक्षा के साथ अत्यधिक विश्वसनीयता को बनाए रखते हुए, इन वाहनों के प्रदर्शन की निगरानी करने में मदद करेगा। एयरटेल आईओटी हब से मैटर को एडवांस एनालिटिक्स की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

सीईओ-इमर्जिंग बिजनेस एयरटेल के मुख्य कार्यकारी हरीश लड्ढा ने कहा, “ एयरटेल और मैटर की साझेदारी ग्राहकों तक भारत की सर्वश्रेष्ठ मोबिलिटी सॉल्यूशंस लेकर आएगी। एयरटेल भारत की सबसे अग्रणी सेल्युलर आईओटी कंपनी है और हमारी तकनीक भारत के लिए ग्रीन मोबिलिटी सेक्टर के लिए उपयुक्त है। जैसे-जैसे देश केबिन फुटप्रिंट को कम करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर अग्रसर है, ग्रीन मोबिलिटी भारत को नेट जीरो लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। एयरटेल सक्रिय रूप से, अपनी आईओटी की पहल को आगे बढ़ा रहा है और इसके लिए विभिन्न क्षेत्र जैसे इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोटिव, यूटिलिटीज, लॉजिस्टिक्स और फिन-टेक क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों के साथ सहयोग कर रहा है। हमें विश्वास है कि आने वाले महीनों में एयरटेल भारत की आईओटी यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ”

मैटर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहल लालभाई ने कहा, “ इंटरनेट-इनेबल्ड मोटरबाइक्स में कनेक्टेड अनुभवों को प्रस्तुत करने और उन्हें बेहतर करने की क्षमता है, जो मैटर्स ऐरा को भविष्य की स्मार्ट बाइक बना देती है। हम ग्राहकों के अनुभवों को लगातार बेहतर बनाने के लिए आईओटी की क्षमता का उपयोग कर रहे हैं और आवागमन के दौरान कनेक्टेड रहने की अपनी यात्रा शुरू करने के लिए एयरटेल के साथ जुड़कर बेहद प्रसन्न हैं। ”

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button