क्राइम

फर्जी आधार ,पैन कार्ड व वोटर कार्ड बनाकर दोपहिया वाहन व अन्य उपकरण  पर लोन कराकर ठगी करने वाले गैंग का पदार्फाश

लखनऊ(आरएनएस)। एसटीएफ यूपी को फर्जी आधार,पैन कार्ड,वोटर कार्ड बनाकर दोपहिया वाहन व अन्य उपकरण पर लोन कराकर कम दामों पर विक्रय कर ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्य जनपद आगरा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम संजेश कुमार वर्मा पुत्र मेहीलाल सिंह, निवासी 1शमाईथान बंसन्त सिनेमा के पास, थाना कोतवाली आगरा,राहुल वर्मा पुत्र घनश्याम दास, निवासी पंजा मदरसा पथवारी बेलनगंज, थाना छत्ता आगरा ,किशन सिंह पुत्र रामसिंह, निवासी नई आवादी भक्ति गढ़ी रोड़ लाइन पार, टूण्डला, फिरोजाबाद है।
इनके कब्जे से सात  एण्ड्रोइड मोबाइल, चार एयर कंडीशनर यूनिट ,दो टेलीविजन, दो  एक्टिवा स्कूटी, एक लैपटॉप एसीआर कम्पनी, एक  सिंगल फिंगर डिवाइस मन्त्रा कम्पनी,एक फिंगर डिवाइस कोजेन्ड कम्पनी,एक  फिंगर डिवाइस आईरस कोजेन्ड कम्पनी,एक माउस प्रोडर कम्पनी,एक जीपीएस डिवाइस,छह  पेन कार्ड कूट रचित, छह पेन कार्ड, छह आधार कार्ड,एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक निर्वाचन कार्ड,आठ  एटीएम कार्ड भिन्न भिन्न बैंकों, दो  आरसी बरामद किया है।एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश व आसपास के राज्यों में फर्जी आधार व पैन कार्ड से दोपहिया वाहन व अन्य उपकरण पर लोन कराकर ठगी करने वाले गैंग सक्रिय होकर कार्य करने की सूचना प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों व इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में  पुलिस उपाधीक्षक  उदय प्रताप सिंह, एसटीएफ फील्ड इकाई आगरा के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।  बुधवार को निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा ,हे.का. रामनरेश सिंह, हे.का. बृजराज सिंह, हे.का. विवेक कुमार सिंह, हे.का. दिनेष चौधरी,हे.का. कृष्णवीर सिंह,का. प्रदीप सिंह ,आ. चालक बृजकिशोर मय सरकारी वाहन के आगरा क्षेत्र में अभिसूचना के क्रम में भ्रमणशील थे। अभिसूचना संकलकन के दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुछ लोग जो फर्जी तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड व निर्वाचन कार्ड बनाकर बैंकों में फर्जी खाते खुलवाकर दुकानों से सामान खरीद लेते है व उन्हें बेच देते है ऐसा करने वाला गैंग सक्रिय है यदि जल्दी की जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विष्वास करते हुए,स्थानीय थाना हरीपर्वत पुलिस को साथ लेकर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंचकर, मुखबिर की निशानदेही पर आवश्यक बल प्रयोग कर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनसे पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।अभियुक्त संजेश व राहुल वर्मा ने पूछतांछ पर बताया कि यह लोग किशन सिंह उपरोक्त व साहिल पोनिया निवासी ट्रान्स यमुना कॉलोनी आगरा से कूट रचित आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि बनवाकर दुकानदारों से फर्जी आईडी से सामान खरीद लेते है तथा दुकानदारों को उनकी किस्त जमा नहीं करते तथा सामान को अन्य जगहों पर कम दामों पर बेच देते है  आज यह लोग उक्त सामान को एक जगह बेचने जा रहे थे इन लोगों को पकड़ लिया गया ।किशन सिंह उपरोक्त ने बताया कि वह आधार कार्ड बनाने का टेण्डर जफायर प्रा. लि.कम्पनी से ले रखा है। इसका आॅफिस कैनरा बैंक एमजी रोड पर है । यह लोग इस काम में आपस में सहयोगी हैं यह लोग एक दूसरे से पैसों का लेन देन करते हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना हरिपर्वत कमिश्नरेट आगरा अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई थाना स्थानीय द्वारा की जा रही है।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button