क्राइम

जहरखुरानी से रेलयात्रा के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र) गोरखपुर जनपद के खजनी क्षेत्र के छताई गांव निवासी सत्यप्रकाश उर्फ अनुज (28) की रेलयात्रा के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। झांसी रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवारवालों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि जहरखुरानी से मौत हुई है।
सत्यप्रकाश यशवंतपुर एक्सप्रेस से रोजगार के सिलसिले में बंगलूरू जा रहे थे। चार नवंबर को सुबह पांच बजे गोरखपुर से ट्रेन में सवार हुए थे। झांसी से पहले ललितपुर के आसपास सहयात्रियों ने युवक के मुंह से झाग निकलता और उल्टी करता देखकर कोच अटेंडेंट और रेलवे पुलिस को सूचना दी। गंभीर हालत में उन्हें झांसी स्टेशन पर उतारा गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
उधर, देर शाम यात्रा का हाल जानने के लिए सत्यप्रकाश के बड़े भाई रवि प्रकाश ने फोन किया। सहयात्रियों ने बड़े भाई को तबीयत खराब होने की जानकारी दी। झांसी पहुंचे रवि प्रकाश ने बताया कि यदि उसका समय पर इलाज किया गया होता तो संभवतः सत्यप्रकाश की जान बच गई होती।
सत्यप्रकाश की 18 मई 2023 को कलीना गांव की अर्चना से शादी हुई थी। पत्नी और ससुराल के लोग बंगलूरू में रहते हैं। अपने ससुर के बुलावे पर रोजगार के सिलसिले में वह पहली बार लंबी रेल यात्रा पर बंगलूरू जा रहा था।

भाई रवि प्रकाश ने बताया कि सत्यप्रकाश की जेब में रखे 12 हजार रुपये गायब थे और ट्रेन में उसका बैग, कपड़े और मोबाइल फोन मिला हुआ है। बताया गया कि वह रास्ते में जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button