क्राइम

एस टी एफ  ने वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गैंग के चार तस्करों को गिरफ्तार  किया,एक रेड सैंड बोवा सांप बरामद

गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र) गोरखपुर एस टी एफ  ने वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गैंग के चार तस्करों को गिरफ्तार  किया है। इनके पास से  एस टी एफ   ने एक रेड सैंड बोवा सांप (दो मुंह वाला) बरामद किया है।
STF के मुताबिक, इन सांपों का यूज तंत्र-मंत्र और दवा बनाने में किया जाता है। बेहद दुर्लभ प्रजाती का होने की वजह से इस सांप की तस्करों को मुंह मांगी कीमत मिलती है। तस्करों को गिरफ्तार करने में वन विभाग और WCCB (वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो) की टीम भी
पकड़े गए आरोपियों की पहचान इंदपुर शिवपुर वाराणसी के रहने वाले रमाशंकर मौर्य, गोरखपुर कैंपियरगंज मरहठा के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह, जलालपुर आजमगढ़ के रहने वाले राजाराम और गोरखपुर के राजघाट बसंतपुर के रहने वाले सैफुदृदीन के रुप में हुई। STF ने बरामद सांप के रख रखाव के लिए वन विभाग को सौंप दिया। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही वन विभाग की ओर से की जा रही है।
आरोपी ने बताया, इससे पहले भी वह कई बार रेड सैंड बोवा सांप की तस्करी कर ला चुका है और उसकी सप्लाई कर चुका है। लेकिन, कई बार लखनऊ पहुंचने से पहले ही सांपों की मौत हो जाती थी, जिसकी वजह से  उसे वहीं फेंक देता था। उसने STF को यह भी बताया कि इन सांपों का प्रयोग तंत्र-मंत्र और दवा बनाने के लिए किया जाता है।  STF अब सांपों की तस्करी करने वाले पूरे नेटवर्क की तलाश में जुट गई है।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button