क्राइम

गोरखपुर के 16 बदमाशों को ढूंढ रही एमपी पुलिस

गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र) मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वारदात करने वाले गोरखपुर के 16 बदमाश लापता हो गए हैं। पुलिस के रिकार्ड में दर्ज पता तस्दीक नहीं हो रहा है। कई बार पत्र आने के बाद जिले की पुलिस ने लिखकर भेज दिया है कि सूची में शामिल 20 बदमाशों में 16 नहीं मिल रहे और चार इस पते पर अब निवास नहीं कर रहे हैं।

यह है पूरा मामला
विधानसभा चुनाव में बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने सूची तैयार की है। इसमें उत्तर प्रदेश के रहने वाले 3675 वारंटी, 725 फरार बदमाशों का नाम शामिल है। डीजीपी कार्यालय ने सभी जिले के पुलिस कप्तान को वांछित व फरार चल रहे बदमाशों की सूची भेजी है जिसमें 20 गोरखपुर के रहने वाले हैं। मुख्यालय से पत्र आने के बाद कैंट, कोतवाली, बांसगांव, गोरखनाथ, झंगहा, खोराबार, तिवारीपुर, चिलुआताल व बड़हलगंज पुलिस तस्दीक करने पहुंची तो 16 का पता फर्जी मिला।

इनका पता तस्दीक नहीं हुआ
शेख जमालुद्दीन, तकिया कवलदह, तिवारीपुर
अनोद कुमार, दीवान बाजार, कोतवाली
गोवर्धन उर्फ औरंगजेब, मोहद्दीपुर, कैंट
इंद्रजीत पासवान, राजधानी, झंगहा
राजेंद्र प्रसाद, निण्लसमवर, गोरखपुर
संदीप कुमार, विशुनपुरा बड़हजगंज
दिनेश सिंह, गांव महराजगंज, गोरखपुर
प्रदीप कुमार, सालिगराम भवन, गोलघर
जयप्रकाश, भैंसहा, खोराबार
श्रीराम, ग्राम-लंघाडोल, जिला गोरखपुर
भगवान सिंह, निवासी निणमलिभ, गोरखपुर
चंदा उर्फ रामचंद्र राय, निवासी अमराडंडी दुर्गा मंदिर, गोरखपुर
शहादत अली, हरैया, झंगहा
लक्ष्मी प्रसाद परस्ते, गोरखपुर
शेख जमालुद्दीन, गोरखनाथ
मेहताब आलम, जसना, बांसगांव।

ये घर पर नहीं रहते

शीलचंद्र, मानबेला, चिलुआताल
राजेश पांडेय उर्फ स्वामी जी, हटवार, बांसगांव
अब्दुल कलीम, पगाड़, बांसगांव
मानवेंद्र शुक्ल, पुर्दिलपुर, गोरखपुर।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button