क्राइम

टैंकरों से पेट्रोल व डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश , दो गिरफ्तार , मौके से तीन टैंकर, एक जीप और एक बाइक सीज 

गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र) जिले में चौरीचौरा पुलिस ने बैतालपुर डिपो से आने-जाने वाले टैंकरों से पेट्रोल व डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस धंधे में लिप्त टैंकर चालक व एक दुकानदार को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट मे  पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जांच में पता चला है कि नेपाल, बिहार के अलावा पूर्वांचल के कई जिलों में इनका नेटवर्क है और ये चोरी के तेल को ट्रकवालों को सस्ते में बेच दिया करते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से मिले तीन टैंकर, एक जीप और एक बाइक को सीज कर दिया है। साथ ही 140 लीटर डीजल, 60 लीटर पेट्रोल व चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं।
आरोपियों की पहचान देवरिया के रुद्रपुर निवासी टैंकर चालक उपेंद्र व गौरीबाजार निवासी दुकानदार मिठ्ठू के रूप में हुई है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, एएसपी मानुष पारिक व सीओ चौरीचौरा ओंकार त्रिपाठी ने पुलिस लाइंस में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सतहवा ढाला चौराहे पर टैंकरों से बड़ी मात्रा में तेल चोरी की जा रही है। सूचना पर पुलिस गई तो एक टैंकर चहारदीवारी से निकलते हुए मिला। उसे पकड़ा गया। जब पुलिस अंदर पहुंची तो वहां दो टैंकर से कुछ लोग तेल निकालते मिले। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद 15 से 20 लोग फरार हो गए।
अफसरों ने बताया कि मौके से तीन टैंकर, एक जीप और एक बाइक सीज कर दी गई। मौके से चोरी के तेल व उपकरण भी बरामद किए गए। टैंकर चालक उपेंद्र व दुकानदार मिट्ठू को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि इनका गिरोह नेपाल, बिहार के अलावा पूर्वांचल के जिलों में फैला है, जहां ये तेल सप्लाई करते हैं। ये लोग तेल चोरी कर पेट्रोल पंप से 5 से 10 रुपये सस्ता ट्रकवालों और आम लोगों को बेचते हैं।

अफसरों ने बताया कि धंधेबाज, टैंकर से तेल निकालने के लिए सील में ऊपर के ढक्कन को खोलकर उसमें पाइप डालकर तेल चोरी करते हैं। यह इनका देसी तरीका है। इससे कंपनी को तेल चोरी का पता नहीं चलता।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button