क्राइम

तीन अपराधियों के विरुद्ध की गयी गैंगेस्टर एक्ट के तहत  कार्यवाही

गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष पिपराईच  द्वारा गैंग लीडर अमर निषाद पुत्र लक्ष्मण निषाद निवासी हरसेवकपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर  व गैंग के 02 अन्य सदस्य (सहअभियुक्तों) 1. मो0 उस्मान पुत्र मो0 सुल्तान निवासी कठोलवा थाना डेडई जनपद सिद्धार्थनगर हाल पता बेला एकेडमी सेमरा नं0 2 थाना गुलरिहा  जनपद गोरखपुर  2. धर्मराज निषाद पुत्र रामसंत निवासी अहिरौली थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर, जिनका एक विधि विरुद्ध गैंग है, के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । उक्त गैंग का लिडर अमर निषाद स्वयं व गिरोह के अन्य  02 सदस्य के साथ आर्थिक, भौतिक, दुनियावी व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से एक संगठित गिरोह बनाकर नकबजनी व हत्या की साजिश जैसे अपराध कारित करते रहते है । गैंग के सरगना एवं अन्य सदस्य का सामान्यतः जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है, जिसके कारण इनको स्वतंत्र विचरण करने से रोकने एवं नकबजनी व हत्या की साजिश जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट प्राप्त कर गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए गैंग लीडर व गिरोह के 02 अन्य सदस्य के विरूद्ध थाना स्थानीय पर गैंगस्टर एकट के तहत मु0अ0सं0 886/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0-1986 पंजीकृत किया गया है ।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button