उत्तरप्रदेश

मतदाता बनने के लिए बढ़-चढकर हिस्सा ले रही हैं महिलाएं

गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र) लोकसभा चुनाव के दृष्टि गत निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में 27 अक्टूबर से लेकर सोमवार तक नए मतदाता बनने के लिए 10931 आवेदन आए हैं इस बार मतदाता बनने के लिए महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है कुल आवेदनों में एक तिहाई से अधिक लगभग 42% महिलाओं के हैं। निर्वाचन कार्यालय की ओर से महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास भी किया जा रहा हैं
जिला निर्वाचन कार्यालय जिले की मतदाता सूची में भी लिंगानुपात कम से कम प्रदेश के बराबर करने के लिए प्रयासरत है इसी को देखते हुए बीएलओ को भी खास निर्देश दिए गए हैं महिलाओं को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया जा रहा है इसका असर भी दिखाई दे रहा है सामान्य अभियान हो या विशेष दिवस महिलाएं हर बार मतदाता बनने के लिए आगे आ रही हैं सहायक निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्य ने बताया कि 27 अक्टूबर से 3 नवंबर तक 517 महिलाओं ने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया। मतदाता सूची पुनरीक्षण के पहले विशेष दिवस यानी शनिवार को लगभग 4000 आवेदनों में से 1772 आवेदन महिलाओं के रहे हैं दूसरे विशेष दिवस रविवार को भी लगभग 5699 आवेदन आए जिसमें से महिलाओं की संख्या 2304 रही।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button