उत्तरप्रदेश

बरहज में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

देवरिया, (सू0वि0) 22 जुलाई। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में आज बरहज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 71 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें से आठ का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष 63 प्रकरणों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आये प्रकरणों की मॉनिटरिंग वे स्वयं करेंगी। गुणवत्तापूर्ण व सन्तुष्टिपरक निस्तारण होना चाहिए। आवेदनकर्ता से फीडबैक भी लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक फरियादी की समस्या को ध्यानपूर्वक संवेदनशीलता के साथ सुना। संपूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले अधिकांश प्रकरण चकरोड, रास्ते का विवाद, पैमाइश, ट्रांसफार्मर व विद्युत व्यवस्था इत्यादि से संबंधित थे। डीएम ने कहा कि लेखपाल अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहे और सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण न होने दें। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस से जुड़े हुए प्रकरणों की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि ऐसे विवाद जहां राजस्व विभाग एवं पुलिस दोनों की आवश्यकता है, वहां संयुक्त टीम बनाकर भेजे जाए और समस्या का समाधान कराएं।
आज आने वाले 71 प्रकरणों में सर्वाधिक 28 प्रकरण राजस्व से, 13 प्रकरण पुलिस से, छह प्रकरण विकास विभाग से, 13 प्रकरण खाद एवं रसद विभाग से एवं 9 प्रकरण अन्य विभागों से संबंधित थे। अवशेष 63 प्रकरणों का निस्तारण 7 दिन के भीतर करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर डीएफओ जगदीश आर, एसडीएम अंगद यादव, सीओ आदित्य कुमार, तहसीलदार अरुण यादव, डीएसओ संजय पांडेय, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी आरके सिंह, डीसी मनरेगा आलोक पांडेय सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button