उत्तरप्रदेश

दसमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है छात्र-छात्राएं

गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र) सामान्य ,अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र दसमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा 11 और 12 योजना में 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। शिक्षण संस्थाओ में 8 जनवरी 2024 तक छात्रवृत्ति आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करना होगा ।शिक्षण संस्थाएं रिकॉर्ड मिलकर अपात्र छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन को निरस्त करेगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चालू शैक्षणिक सत्र में छात्र स्कॉलरशिप के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक की गई है ऑनलाइन आवेदन में त्रुटियों को छात्र की लागिन में प्रदर्शित करने की तिथि 3 जनवरी 2024 तय है त्रुटियों को ठीक कर वह छात्रों को 8 जनवरी तक हार्ड हार्ड कॉपी जरूरी संलग्नकों  सहित शिक्षण संस्थान में जमा करना है ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं संलग्न अभिलेख से छात्र, छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान कराया जाएगा ।शिक्षण संस्थाएं अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करेगी और 11 जनवरी तक पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संबंधित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा संस्था की मान्यता पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का वर्ष एवं अध्ययनरत वर्ग बार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करेंगे। अपात्र छात्रों, पाठ्यक्रमों, संस्थाओं को ब्लॉक करने की तिथि 12 जनवरी से 15 फरवरी तक निर्धारित है। इसके बाद छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि भेजी जाएगी

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button