क्राइम

सोने के नकली सिक्का देकर 12 लाख रुपए ठगने वाले अभियुक्तों को  पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा      

गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र) गोरखपुर सराफा को सोने का नकली सिक्का देकर 12 लख रुपए ठगने वाले चार आरोपियों को खजनी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार की रात में गिरफ्तार कर लिया आरोपी के कब्जे से 10.85 लाख रुपए ,दो गडडी चिल्ड्रन नोट (चूरन वाला )दो नकली सोने का सिक्का 500 व100 के जाली नोट, 5 मोबाइल फोन वह 5 बाइक बरामद हुई सोनार समेत वारदात में शामिल तीन एन्य आरोपियों की तलाश चल रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर व एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने रविवार की दोपहर पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि शाहपुर के रहने वाले सर्राफ संतोष वर्मा को जालसाजो ने 20 अगस्त 2023 को फोन कर उनवल में बुलाया सोने के 109 नकली  सिक्के देने के बाद सराफा से 12 लख रुपए लेकर फरार हो गए ।    पुलिस टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 316/2023 धारा 419,420,406,120बी भादवि से सम्बंधित 01. दीपक कुमार पुत्र देवी प्रसाद हरिजन ग्राम टिकरी बुजुर्ग थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर 02. रतन लाल चौहान पुत्र मोतीलाल चौहान निवासी पीड़िया थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर 03. संदीप यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी ग्राम कटवर थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर 04. राजेन्द्र यादव पुत्र रामसरन यादव निवासी कठैइचाबिन्दन थाना खजनी जनपद गोरखपुर को 10 लाख 85 हजार रुपया नकद, 01 बण्डल 500 के नोट जिसमें बाहरी छोर पर असली नोट व आगे-पीछे बीच में चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के नोट, 01 बण्डल 200 के नोट जिसमें बाहरी छोर पर असली नोट व आगे-पीछे बीच में चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के नोट, दो अदद पीली धातु के सिक्के, 500 रूपये का एक व 100 रूपये के दो नकली नोट, 05 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 03 मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार मुकदमा उपरोक्त में धारा 411, 489ख, 489ग भादवि की बढोत्तरी की गई । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button