उत्तरप्रदेश

)जनता सर्वोपरि है जनता की समस्याओं को त्वरित निस्तारण किया जाए – मुख्यमंत्री

गोरखपुर,(दुर्गेस)जनता सर्वोपरि है जनता की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित मुख्यमंत्री कमांड सेंटर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गोरखपुर मंडलायुक्त सभागार तहसीलों सहित एनआईसी में मौजूद संबंधित अधिकारियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्व संहीता के धारा 24 के अंतर्गत पैमाइश करने के लिए तहसीलों में पड़े प्रार्थना पत्र को निर्विवाद निस्तारित करने का कार्य संबंधित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए संपादित करने का कार्य करें जिससे फरियादियों बार बार तहसीलों का चक्कर न लगाना पड़े वही आपसी बटवारे से लंबित प्रार्थना पत्र को आपसी सहमति बनाते हुए निस्तारण करवाने का कार्य किया जाए प्रधानमंत्री मोदी योजनाओं में से एक स्वामित्व योजना के अंतर्गत चल रहे सर्वे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि गांव में रह रहे ग्राम वासियों को छोटी-छोटी जमीनी विवाद से बचने के लिए कराई जा रहे सर्वे कार्यों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का कार्य करें जिससे धारोनी प्रमाण पत्रों को वितरण किया जा सके जिन ग्राम सभा में चकबंदी चल रहा है वहां बिना किसी भेदभाव की चकबंदी कार्यों को संपादित करने का कार्य करें ई डिस्टिक के द्वारा सभी कार्यों को निगरानी रखी जाए अधिकारी गण अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि विश्राम करने का कार्य करें जिससे फरियादियों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए राजस्व के चल रहे निर्माणाधीन भवन को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करें। आईजीआरएस की लंबित मामलों को बिना किसी भेदभाव के निस्तारित करने का कार्य करें मंडलायुक्त सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मंडलायुक्त अनिल ढींगरा जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर अपर आयुक्त अजयकांत सैनी एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी शशिकांत शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button