उत्तरप्रदेश

कोई भी पात्र युवा वोटर बनने से न छूटे,हम जितने अधिक युवाओं को वोटर बनाएंगे उतना ही यह अभियान सफल होगा- उप निर्वाचन आयुक्त    

गोरखपुर, (दिनेश चंद्र मिश्र) जीडीए सभागार में संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी के सम्बंध में   आयोजित बैठक में बुधवार को गोरखपुर पहुंची भारत निर्वाचन की तरफ से आई टीम ने अफसरों से कहा कि  2024 के आम चुनाव में अधिक से अधिक युवा वोटर बन सकें, इसके लिए अफसर खुद उन तक पहुंचे। बैठक मे  गोरखपुर मंडल के साथ ही 15 जिलों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा और नितेश व्यास ने कहा कि कोई भी पात्र युवा वोटर बनने से न छूटे। हम जितने अधिक युवाओं को वोटर बनाएंगे उतना ही यह अभियान सफल होगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम को सिर्फ बीएलओ और स्थानीय कर्मचारियों के हवाले न छोड़ें। एक-एक दिन की रिपोर्ट मंगाएं और उसपर BLO और सम्बंधित अधिकारियों से सवाल भी करें।
युवा अधिक से अधिक जुड़े इसके लिए विशेष टीम का गठन करें और उन्हें विवि, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई और पॉलीटेक्निक भेजकर कैंप लगवाएं। इन संस्थानों पहले व दूसरे वर्ष के छात्र 18 से 19 वर्ष के बीच मिल जाएंगे।

वोटर लिस्ट सही करने के दिए निर्देश
धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि युवाओं के साथ ही जो भी पात्र मतदाता हैं, उनका नाम हर हाल में सूची में दर्ज हो। जिनका निधन हो गया हो उनका नाम काटना सुनिश्चित करें।
दोनों अफसरों ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया राजनैतिक दलों के साथ निरन्तर बैठकें आयोजित कर मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में उनके सुझाव लें।बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के सचिव पवन दीवान एवं अवर सचिव प्रफुल्ल अवस्थी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा के साथ अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्दशेखर एवं कुमार विनीत, मनीष शुक्ल और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मौजूद थे।
आयोग के बैठक में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, सन्तकबीर नगर, बस्ती, अम्बेडकर नगर, गोण्डा, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, बहराईच, श्रावस्ती और कौशाम्बी के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारियों उपस्थित थे।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button