उत्तरप्रदेश

भाई, बहन और बहनोई देख कर फफक पडा अनमोल

गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र) बीआरडी  मेडिकल कॉलेज अनमोल से मिलने तीसरे दिन उसका भाई, बहन और बहनोई   पहुंचे। डरा-सहमा अनमोल पहले तो अपने भाई देवेश और बहन शोभिता को पहचान नहीं पाया, लेकिन थोड़ी बाद उन्हें देखकर मासूम फफक  फफक कर रो पड़ा।  खौफ बच्चे के चेहरे पर साफ दिखाई दे  रहा था।
परिवार के बारे में सोच कर वह डर के मारे सहम जा रहा था। बहन के बात करने पर   फिर जाकर मासूम थोड़ा संभला और अपने पन का एहसास मिलने के बाद मुस्कुराया। इसके बाद उसने बहन से    मां- पिता के बारे में पूछता रहा, लेकिन शोभिता ने उसकी दिमागी हालात को देखते हुए कहा कि सभी ठीक हैं। तुम ठीक हो जाओ फिर सबसे मिलेंगे।
सत्यप्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता ने बताया कि जिन माफियाओं ने उसके परिवार की हत्या की है। उनकी गैंग बहुत लंबी है। आरोपी कुछ भी कर सकते हैं। जमीन रजिस्ट्री कराते समय आरोपियों ने चाचा का अपहरण करने के साथ ही रिश्तेदारों को भी खूब टार्चर किया था। डर की वजह से अब कोई रिश्तेदार संपर्क तक नहीं रखते।
शोभिता ने कहा माफिया के घर पर बुलडोजर चले और हत्यारों का हो एनकाउंटर हो। माफियाओं ने मेरा घर उजाड़ दिया। उन्होंने मेरे घर का दरवाजा तोड़ कर मेरे परिवार की हत्या की। प्रदेश सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से माफियाओं ने मेरे परिवार का कत्ल किया। उसी तरह उनका भी एनकाउंटर हो। शोभिता ने मांग किया कि उनके और भाइयों के भरण- पोषण के लिए उन्हें सरकारी नौकरी और आर्थिक सहारा दी जाए।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button