उत्तरप्रदेश

भुल्लनपुर पीएसी में प्रचलित कुस्ती क्लस्टर प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन, कई खिलाड़ियों ने हासिल किया मेडल्स

वाराणसी,(दिनेश चंद्र मिश्र)।34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी में प्रचलित 27वीं पीएसी पूर्वी जोन अन्तरवाहिनी कुस्ती क्लस्टर प्रतियोगिता-2024 का आज दूसरा दिन खिलाड़ियों को मेडल्स का सौगात लेकर आया। आयोजन सचिव पंकज कुमार पांडेय ‘आईपीएस’ सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के निर्देशन में चल रही यह प्रतियोगिता, आर्म रेसलिंग से शुरू होकर बाक्सिंग सेमीफाइनल मुकाबले तक सम्पन्न हुई। आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी ने सबसे अधिक 03 गोल्ड व 02 सिल्वर पदक हासिल कर अव्वल रही, वही दूसरी ओर 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर ने 02 गोल्ड, 02 सिल्वर एवं 03 ब्रांज मेडल हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की सभी दस वाहिनियों से कुल लगभग 105 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लेकर कुल लगभग 11 गोल्ड, 10 सिल्वर व 09 ब्रांज मेडल अपने नाम किया। प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने एवं टीम प्रबंधन में दलनायक ब्रजेश राय, बदन यादव, टीम कोच पीसी धीरेन्द्र बहादुर सिंह, से0नि0 मु0आ0 कवीन्द्र सिंह, वाहिनी चिकित्साधिकारी डॉ अतुल सिंह, चीफ फार्मासिस्ट बिजेंद्र सिंह, फिजियोथैरेपिस्ट विनय पाल ने अहम योगदान दिया। समूचे प्रतियोगिता के दौरान नरेश सिंह यादव सहायक सेनानायक, अजय प्रताप सिंह, शिविरपाल, गोपाल जी दूबे सूबेदार मेजर व वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवम् बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button