उत्तरप्रदेश

यात्रियों के भीड़ को देखते हुए छपरा कचहरी-उधना छठ पूजा विशेष गाड़ी दो फेरों के लिए चलेगी

गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र) छठ पूजा पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05177/05178 छपरा कचहरी-उधना-छपरा कचहरी छठ पूजा विशेष गाड़ी दो फेरों के लिए चलाई जाएगी। छपरा कचहरी से 20 व 24 नवंबर, उधना से 22 व 26 नवंबर को चलाई जाएगी।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05177 छपरा कचहरी-उधना छठ पूजा विशेष गाड़ी छपरा कचहरी से रात आठ बजे चलेगी। दिघवा दुबौली, गोपालगंज होते हुए थावे पहुंचेगी। थावे से रात 10.25 बजे, तमकुही रोड से 11.02 बजे, पडरौना से 11.32 बजे, कप्तानगंज जं. से 11.58 बजे चलेगी।
इसी तरह गोरखपुर से रात में 01.10 बजे, गोंडा से 03.25 बजे, ऐशबाग से सुबह 06 बजे, कानपुर सेंट्रल से 07.50 बजे, इटावा से 09.52 बजे, आगरा कैंट से 12.25 बजे, बयाना से दोपहर 02.05 बजे, सवाई माधोपुर से 03.15 बजे, कोटा से 04.35 बजे, रतलाम से रात में 09.05 बजे चलकर तीसरे वडोदरा से 01.55 बजे छूटकर उधना पहुंची।
वापसी यात्रा में 05178 उधना-छपरा कचहरी छठ पूजा विशेष गाड़ी उधना से सुबह 06 बजे प्रस्थान करेगी। वडोदरा से रतलाम, कोटा होते हुए आगरा कैंट पहुंचेगी। यहां से रात में 10.05 बजे, इटावा से 12.27 बजे, कानपुर सेंट्रल से 02.30 बजे, ऐशबाग से 03.10 बजे, गोंडा से 06.10 बजे, गोरखपुर से 08.35 बजे, कप्तानगंज से 09.48 बजे, पडरौना 10.25 बजे, तमकुही रोड से 11.05 बजे, थावे से 12.00 बजे, गोपालगंज से 12.17 बजे छूटेगी।

इस विशेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button