उत्तरप्रदेश

बीटेक आईटी इंजीनियरिंग के टॉपर एकांश का कैंपस सेलेक्शन एक्सपीडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज में 42 लाख रुपये सालाना पैकेज पर हुआ

गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र) मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय  में बीटेक आईटी इंजीनियरिंग के टॉपर   एकांश का कैंपस सेलेक्शन एक्सपीडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज में 42 लाख रुपये सालाना पैकेज पर हुआ है। आठवें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक मिला है। इस ऐतिहासिक पल की साक्षी उनकी मां और बहन भी बनीं। पढ़ाई पीलीभीत जिले के पुरनपुर क्षेत्र के रहने वाले एकांश सक्सेना ने  पढ़ाई के दौरान ही बीटेक द्वितीय वर्ष में ही कोडिंग निजी कंपनी ने पांच महीने के लिए 25 हजार रुपये प्रति माह पर ऑनलाइन इंटर्नशिप पर रख लिया।इसके बाद जसपे कंपनी बंगलूरू की ओर से छह महीने के लिए 40 हजार रुपये प्रतिमाह पर एवं एक्सपीडिया ग्रुप में 42 हजार रुपये प्रतिमाह पर समर इंटर्नशिप किया।जून में एक्सपीडिया ग्रुप ऑफ कंपनी गुरुग्राम ने समर इंटर्नशिप के दौरान ही इनके कार्य को देखते हुए 42 लाख रुपये के पैकेज का ऑफर दिया। वर्तमान में एकांश एक्सपीडिया ग्रुप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बीटेक आईटी में टाॅपर की जानकारी होने पर वह मां और बहन के साथ दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button