उत्तरप्रदेश

गोरखपुर के विभिन्न पार्कों में सेवा साथी ट्रस्ट द्वारा मनाया गया आचार्य बालकृष्ण का अवतरण दिवस

गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र)। आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ओंम फिटनेस योग संस्थान के साधकों द्वारा गोरखपुर के महंत दिग्विजय नाथ पार्क नौका विहार, लालडिग्गी नेहरू पार्क, विंध्यवासिनी पार्क, लक्ष्मीबाई पार्क नगर निगम में 700 से अधिक पौधे बांटकर जड़ी बूटी दिवस के रूप में आचार्य श्री का जन्मदिन मनाएं। योगी धर्मेश्वर जी ने जड़ी बूटी पौधों का वितरण करते हुए व उसके गुणों को बताते हुए बताया कि जिस प्रकार से आचार्य श्री हरपल दिन रात लगकर के हमारे और आपके समस्त जनमानस के लिए जड़ी बूटियां की खोज करके हम सभी तक आसानी से पहुंचाते रहते हैं ऐसे महान तपस्वी ऋषि पूज्य श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिन को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाते है क्योंकि इनका जन्म ही जड़ी बूटियां के गौरव को बढ़ाने के लिए और इस पूरे विश्व में आयुर्वेद के प्रतिष्ठा करने के लिए हुआ है। जड़ी बूटी पौधें राजकीय उद्यान विभाग के प्रभारी विजय प्रकाश शुक्ला जी व एच एस ओ क्राइम ब्रांच बहराईच से संदीप सिंह तथा ओम फिटनेस योग संस्थान के सभी साधकों के जन सहयोग से वितरित हुआ । कार्यक्रम का मुख्य संचालन मीडिया प्रभारी अलोक गुप्ता रहे।
उक्त कार्यक्रम में महिला प्रभारी शोभा पाण्डेय, लूसी मौर्या, अनीता, सुधा गुप्ता, मुकेश साहनी, प्रेम चौरसिया, शशिबला, रतना यादव, अनीता, रमेंद्र त्रिपाठी, आशा, चंचल, संतोष, रामनरेश, सोनी वर्मा, सपना अग्रहरी, प्रीती, ज्योति, पुनम, सूर्यमणि, सन्तोष, रंजना, चंचल, सरिता, उषा, राजकुमारी, शशि, बबली, मंचन ईत्यादि सैकड़ों से अधिक संख्या सम्मिलित रहे।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button