उत्तरप्रदेश

एमकेएस वेलफेयर सोसायटी के द्वारा शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों के द्वारा आंखों की निशुल्क जांच करवाई गई

गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र)। हज़रत मुबारक़ खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर आज एमकेएस वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य से एक नेत्र जांच कैम्प लगाया गया था इस कैम्प में जिलेभर से 76 ऐसे मरीज दरगाह पर पहुँचे थे जो आंखों से सम्बंधित बीमारी से जूझ रहे थे इन सभी मरीजों का एमकेएस वेलफेयर सोसायटी के द्वारा शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों के द्वारा आंखों की निशुल्क जांच करवाई गई दरगाह पर आए हुए बहुत से मरीजों को मोतियाबिंद की बीमारी की जांच में पाई गई एमकेएस वेलफेयर सोसायटी के द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन करवाने की भी व्यवस्था की जा रही है वही तमाम ऐसे भी मरीजों की जांच हुई जिनको चश्मे की आवश्यकता थी एमकेएस वेलफेयर सोसायटी के द्वारा चश्मे और दवा का भी इंतजाम किया गया दरगाह मुबारक़ खां शहीद के सदर इक़रार अहमद ने बताया है कि एमकेएस वेलफेयर सोसायटी के द्वारा हम लोगो का प्रयास है कि जो बेहद ही गरीब वर्ग के लोग है जिनका मुकम्मल इलाज पैसे के आभाव की वजह से नही हो पा रहा है हम ऐसे लोगो को चिन्हित करके उनका मुफ्त इलाज करवाएंगे वही एमकेएस वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अहमद हसन ने बताया कि आज दरगाह पर दर्जनों ऐसे मरीजों की जांच की गई जो पैसे की दिक्कत की वजह से अपना इलाज नही करवा पा रहे थे सभी मरीजों की निःशुल्क जांच की गयी और मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन की भी व्यवस्था की जा रही है एमकेएस वेलफेयर सोसायटी के द्वारा लगातार गरीबों असहायों और जरूरतमंदों की मदद की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगा। सेंटर फॉर साइट आई हॉस्पिटल गोरखपुर के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ श्रीकांत प्रसाद सुर डॉ शिप्रा कुमारी के द्वारा आज आँखों की दिक्कत से परेशान मरीजों की निःशुल्क जांच और परामर्श दिया गया है। नेत्र जांच शिविर में महासचिव हाज़ी कलीम अहमद फरजंद, खजांची हाज़ी खुर्शीद आलम खान, शमशीर अहमद शेरू, पूर्व पार्षद मतीउद्दीन, भानु, हमजा, सैयद सहाब, अदनान, सैयद आरफीन, अब्दुल कादिर, अब्दुल्ला, रमजान खान, कुतबुद्दीन खान सहित तमाम लोग नेत्र जांच कैम्प की खिदमत में मौजूद रहे।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button