उत्तरप्रदेश

गोरखपुर होकर गुजरने वाली 21 ट्रेनें कैंसिल:लखनऊ-दिल्ली जाने वाली 10 ट्रेन का रूट डायवर्ट; 21-27 जून तक चलेगी इंटरलॉकिंग

गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र)।  रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेशन पर एन.सी.एम.एल. गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य के लिए  21 से 24 जून तक प्री-नान इण्टरलाॅक एवं 25 तथा 26 जून को नान इण्टरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन तथा नियंत्रण काने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बुध्दवार को बताया कि प्रयागराज संगम एवं बस्ती से 25 एवं 26 जून को चलने वाली 14231/14232 प्रयागराज संगम-बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, छपरा कचहरी से 24 जून को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस, गोमतीनगर से 25 जून को चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस,नकहा जंगल एवं गोमतीनगर से 25 एवं 26 जून को चलने वाली 15081/15082 नकहा जंगल-गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस,लखनऊ जं0 एवं पाटलीपुत्र से 26 जून को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस,आनन्द विहार टमिनल से 24 जून को चलने वाली 04058 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी, मुजफ्फरपुर से 25 जून को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी , दिल्ली से 25 जून को चलने वाली 04068 दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी एक्सप्रेस, दरभंगा से 24 जून को चलने वाली 04067 दरभंगा-दिल्ली विशेष गाड़ी एक्सप्रेस और आनन्द विहार टर्मिनस से 25 जून,2024 को चलने वाली 04010 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
श्री सिंह ने बताया कि इसी प्रकार जोगबनी से 27 जून को चलने वाली 04009 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी,लालकुंआ से 24 जून को चलने वाली 05055 लालकुंआ-बरेली सिटी विशेष गाड़ी,बरेली सिटी से 25 जून को चलने वाली 05056 बरेली सिटी-लालकुंआ विशेष गाड़ी , नई दिल्ली से 25 जून को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी ,सीतामढ़ी से 24 जून को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी,नकहा जंगल से 24 एवं 25 जून को चलने वाली 05377 नकहा जंगल-नौतनवा विशेष गाड़ी,नौतनवा से 26 जून को चलने वाली 05378 नौतनवा-नकहा जंगल विशेष गाड़ी,भटनी एवं अयोध्या कैन्ट से 25 एवं 26 जून को चलने वाली 05425/05426 भटनी-अयोध्या कैण्ट-भटनी विशेष गाड़ी,गोरखपुर एवं बहराइच से 25 एवं 26 जून को चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी,नकहा जंगल एवं नौतनवा से 25 एवं 26 जून को चलने वाली 05471/05472 नकहा-नौतनवा-गोरखपुर विशेष गाड़ी,गोरखपुर एवं बढ़नी से 25 एवं 26 जून को चलने वाली 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने इज्जतनगर मण्डल के कासगंज-मरहरा स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-402 पर इंजीनियरिंग कार्य होने के कारण  05347/05348 कासगंज-अछनेरा-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 24 एवं 27 जून को निरस्त रहेगी ।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में छपरा से 24 जून को चलने वाली 05323 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, बभनान एवं मनकापुर स्टेशनों पर नही रूकेगी ।
श्री सिंह ने आगे बताया कि बरौनी से 25 एवं 26 जून को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी  बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी । दरभंगा से 25 एवं 26 जून को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी  बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी ।

रेलवे प्रषासन ने यात्रियों की भीड को देखते हुए पूर्व से चलाई जा रही 05636/05635 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गुवाहाटी से 25 सितम्बर तक प्रत्येक बुधवार को तथा श्री गंगानगर से 29 सितम्बर तक प्रत्येक रविवार को 13 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा।
यह जानकारी पूवो्रत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पुकज कुमार सिंह ने बुध्दवार को यहां दी।

रेलवे प्रषासन ने यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05180 मऊ-कोलकाता ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन से 21 जून को एकल यात्रा के लिये किया जायेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता नरे बुध्दवार को बताया कि गाडी संख्या 05180 मऊ-कोलकाता ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 जून को मऊ से 17.15 बजे प्रस्थान कर इंदारा से 17.30 बजे, रसड़ा से 17.54 बजे, बलिया से 18.30 बजे, छपरा से 19.55 बजे, हाजीपुर से 21.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.20 बजे, समस्तीपुर से 23.35 बजे, दूसरे दिन बरौनी से 00.40 बजे, जसीडीह से 03.45 बजे तथा आसनसोल से 04.50 बजे छूटकर कोलकता 10.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 19 तथा एस.एल.आर. डी. के 02 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button