उत्तरप्रदेश

टीवी  में धारावाहिक देखकर बच्चे ने पुलिस को बम रखे होने की सूचना दी, परिजनों को हिदायत दी गई बच्चों की एक्टिविटी पर ध्यान रखें

गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र) जनपद के शाहपुर थाने के पादरी बाजार मोहनापुर से रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन आया कि अमीनानगर में बम रखा है। इतना सुनते ही पुलिस कर्मियों के हांथ-पांव फूल गए। आनन फानन में भारी संख्या में पुलिस बल, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कॉयड के साथ अमीनानगर रवाना हुई। काफी खोजबीन के बाद कुछ भी नहीं मिला। फ्रॉड कॉल का संदेह होने पर पुलिस ने कॉलर की तहकीकात शुरू की। पुलिस की जांच में पता चला कि शाहपुर थाने के मोहनापुर मोहल्ले के नाई टोला के रहने वाले राजेश्वर निषाद के 7 साल के बेटे कृष्णा निषाद ने टीवी में धारावाहिक देखकर पुलिस को बम रखे होने की झूठी सूचना दी। पुलिस ने बच्चे के पिता के सामने पूछताछ की तो उसने फोन करने की बात स्वीकार कर लिया।
SP सिटी कृष्णा कुमार विश्नोई ने बताया कि टीवी  में धारावाहिक देखकर बच्चे ने पुलिस को बम रखे होने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि सूचना के तत्काल बाद मौके पर बम निरोधी दस्ते और डॉग स्कॉयड के साथ ही फोर्स को भेजकर सघन तलाशी शुरू की गई। लेकिन कोई बम बरामद नहीं हुआ, जब कॉलर की जांच की गई तो सच सामने आ गया। चूंकि फोन करने वाला बच्चा है। इसलिए उसको समझाते हुए परिजनों को हिदायत दी गई बच्चों की एक्टिविटी पर ध्यान रखें।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button