देश

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 – मेरा शहर, मेरी पहचान के 8वें संस्करण की मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू

नयी दिल्ली, केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने कहा है कि दुनिया के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 – मेरा शहर, मेरी पहचान के 8वें संस्करण की तैयारी पूरी होने के साथ इस संबंंध में मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

मंत्रालय ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए ‘फील्ड असेसमेंट’ यानी जगह जगह जाकर मूल्यांकन प्रक्रिया का शुभारंभ हो गया है। स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण-2023 के तहत लगभग तीन हजार मूल्यांकनकर्ता 01 जुलाई मूल्यांकन शुरू करेंगे। ये 46 संकेतकों के आधार पर 4500 से अधिक शहरों के कार्य प्रदर्शन का अध्ययन करेंगे। यह कार्य एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम की शुरूआत वर्ष 2016 में केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तत्वावधान में की गयी थी जिसका उद्देश्य स्वच्छता और त्‍वरित प्रतिस्पर्धी तरीके से सतत स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए शहरों की मदद करना है। स्वच्छ सर्वेक्षण ने शहरी स्वच्छता को बेहतर बनाने और नागरिकों को सर्वोत्तम सेवा सुनिश्चित करने के लिए शहरों में प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना को प्रोत्‍साहित किया है। इस वर्ष के मूल्यांकन में 10 करोड़ से अधिक नागरिकों के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे यह निश्चित रूप से दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण बन जाएगा। चार तिमाहियों में आयोजित होने वाले इस मूल्यांकन की पहली तीन तिमाहियाँ सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी हैं।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button