गैजेट्स/व्यापार

पियाजियो इंडिया ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर के लिए पेश किया ‘बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल’

नयी दिल्ली 03 मई (वार्ता) पियाजियो ग्रुप की सहायक कंपनी और छोटे वाणिज्यिक वाहनों एवं इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के निर्माता पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने अपने आपे इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के लिए “बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल” की घोषणा की है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके साथ ही ईवी के स्वामित्व के लिए एक नए युग की शुरुआत हो रही है।

इस योजना में वाहन की अग्रिम लागत में से बैटरी को अलग करके तिपहिया ईवी के स्वामित्व को आसान बनाया गया है। ग्राहक अब 2.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आपे इलेक्ट्रिक थ्री व्‍हीलर खरीद सकते हैं और डीलरशिप के माध्यम से मासिक शुल्‍क के पट्टे पर पियाजियो द्वारा स्वीकृत उच्च गुणवत्ता वाले बैटरी पैक सब्सक्राइब कर सकते हैं।

यह सब्सक्रिप्शन मॉडल बैटरी की चिंता को दूर करता है। ग्राहक अब बैटरी के रखरखाव, जीवनकाल और एक्‍सचेंज के खर्च से बेफिक्र होकर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के फायदों का आनंद उठा सकते हैं। पियाजियो बैटरी के परफॉर्मेंस की पूरी जिम्मेदारी लेगी और इस तरह लम्बे समय तक ईवी स्वामित्व के लिए मन की शांति प्रदान करेगी।

पियाजियो इंडिया को यकीन है कि यह मॉडल अनुदान के युग के बाद ईवी की वृद्धि जारी रखने के नजरिये से नीति-निर्माताओं के लिए एक गेम-चेंजर हो सकता है। अफॉर्डेबिलिटी और बैटरी की चिंताओं का हल करके यह सब्सक्रिप्शन मॉडल इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के व्यापक अंगीकरण को प्रोत्साहित कर सकता है। इससे शहरी इलाकों में पर्यावरण के अनुकूल परिवहन उपलब्ध होगा तथा कार्बन उत्सर्जन में कमी आयेगी।

कंपनी ने कहा कि अब ग्राहक सीधे डीलरशिप से 2.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम महाराष्ट्र) में अब आपे इलेक्ट्रिक थ्री व्‍हीलर की चेसिस खरीदेंगे। ग्राहक को डीलरशिप से बैटरी मासिक किराए पर दी जाएगी। वाहन की चेसिस और पावरट्रेन ग्राहक के नाम से रजिस्टर्ड होगा, जिससे उन्हें नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) के माध्यम से चेसिस और पावरट्रेन के साथ लोन मिलने में आसानी होगी।

उसने कहा कि बैटरी के लीज़ की अवधि कार्गो वाहनों के लिए 1,20,000 किलोमीटर या 8 साल और यात्री वाहनों के लिए 1,50,000 किलोमीटर या 8 साल है। माइलेज पूरा होने के बाद मासिक किराया नहीं लगेगा। सब्सक्रिप्शन में शुरुआती लीज अवधि के बाद समान किराए पर बैटरी का एक्‍सचेंज शामिल है।

कंपनी ने कहा कि यह बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल भारत के प्रमुख शहरों (30 शहरों) में शुरू किया जा रहा है जिसमें गुरूग्राम, आगरा, वारंगल, रायपुर,मथुरा ,निज़ामाबाद, नागपुर, लखनऊ, कुर्नूल, बेंगलुरु, कानपुर , अनंतपुर, तुम्कुरु, इलाहाबाद, विजयवाड़ा, मैसूर, दिल्ली, गुंटूर, कोलार, नोएडा, विशाखापत्तनम, मुंबई, गाज़ियाबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, ग्रेटर नोएडा, हैदराबाद, पुणे और फरीदाबाद शामिल है।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button