देश

एक सौ 12 मेडिकल स्नातकों को भारतीय सशस्त्र बलों में कमीशन

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) पुणे स्थित सशस्त्र बल चिकित्सा कॉलेज के 58वें बैच के 112 मेडिकल स्नातकों को कमीशन प्रदान कर गुरुवार को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल किया गया।
कॉलेज के 58वें बैच के कैडेटों ने परीक्षाओं में असाधारण प्रदर्शन किया। इस बैच में दूसरे देशों के पांच कैडेट भी शामिल थे। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में नियुक्त 112 कैडेटों में से 87 जेंटलमैन कैडेट हैं और पच्चीस महिला कैडेट हैं। इनमें से 88 को सेना में, 10 को नौसेना में और 14 को वायु सेना में नियुक्त किया गया है। इस वर्ष ‘राष्ट्रपति का स्वर्ण पद’ फ्लाइंग ऑफिसर आयुष जयसवाल को और ‘कलिंगा ट्रॉफी’ सर्जन सब लेफ्टिनेंट बानी कौर को प्रदान की गई।
इस अवसर पर शानदार पासिंग आउट परेड का भी आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक एवं सेना चिकित्सा कोर के वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह ने नवनियुक्त अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें समर्पण के साथ देश और सशस्त्र बलों की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उनके उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की कामना की।
देश के शीर्ष पांच मेडिकल कॉलेजों में शामिल सशस्त्र बल चिकित्सा कॉलेज,को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गत एक दिसम्बर को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति सम्मान प्रदान किया था।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button