टेक्नोलॉजी

ऑनलाइन ट्रैकिंग से बचाव के लिए आया नॉर्टन एंटीट्रैक

नयी दिल्ली, कंज्यूमर साइबर सुरक्षा के क्षेत्र की कंपनी नॉर्टनलाइफलॉक ने आज भारत में बिल्कुल नई ऑनलाइन प्राइवेसीपेशकश नॉर्टन एंटीट्रैक को रिलीज़ करने की घोषणा की।
कंपनी ने कहा कि थर्ड-पार्टी कंपनियां और वेबसाइट, उपभोक्ताओं की ऑनलाइन सर्च को ट्रैक करती हैं और उनके व्यक्तिगत डेटा जुटाती हैं। नॉर्टन एंटीट्रैक की मदद से लोग इस पर कंट्रोल रख सकते हैं कि क्या उन्हें डिजिटल फुटप्रिंट छोड़ना है या नहीं। इसकी वजह है ऐसा सॉल्यूशन जो ट्रैकर की तत्काल पहचान कर लेता है और उस पर तुरंत ही रिएक्शन करता है तथा एडवांस्डएंटी-फिंगरप्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की मदद से उन्हें ब्लॉक करता है।
नॉर्टन एंटीट्रैक मैक और विंडोज़ पीसी के लिए एक ऐप तथा ब्राउज़र एक्सटेंशन है जिससे लोगों को अपनी ऑनलाइन निजता को कंट्रोल करने और अपने डेटा को निजी रखने का मौका मिलता है। यह ट्रैकिंग और फिंगरप्रिंटिंग की कोशिशों से उपयोगकर्ताओं की पहचान सुरक्षित रखने में मदद करता है, एंटी-फिंगरप्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की मदद से यह उन साइटों को अनट्रेसेबल डेटा वापस भेजता है जहां उपयोगकर्ता गया था और इस दौरान उनके कंप्यूटर की स्पीड कम नहीं होती है और न ही उनके ब्राउज़िंग अनुभव में कोई बाधा आती है और न ही वेब फंक्शन में।
कंपनी के निदेशक भारत एवं सार्क देश ऋतेश चोपड़ा ने कहा, “हालांकि ढेर सारे ऑनलाइन प्राइवेसी टूल उपलब्ध हैं, लेकिन ज़्यादातर कंपनियां हमें अनोखी खूबियों के माध्यम से हमारी पहचानकर सकती हैं जिससे फिंगरप्रिंट बनते हैं। हमारे शोध के मुताबिक, बड़े ट्रैकर लगभग सभी ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं की करीब दो-तिहाई ब्राउज़िंग हिस्ट्री के बारे में जानते हैं। इस शोध के परिणामस्वरूप हम जानते हैं कि हर सप्ताह ग्राहकों को 177 अलग-अलग तरह के ट्रैकर का सामना करना पड़ता है। इनमें से 84 फीसदी ट्रैकर का सामना ऑनलाइन जाने के पहले 12 घंटों के दौरान करना पड़ता है।”

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button