Sunday, July 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

युवा जनकल्याण समिति ने किया विशाल भण्डारा का आयोजन

गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)! ज्येष्ठ मास के पाचवें बड़े मंगलवार को हनुमान भक्तों का प्रेम उत्सव बृहद स्तर पर गोरखपुर महानगर मे देखने को मिला! इसी क्रम मे सामाजिक व धार्मिक संगठन युवा जनकल्याण समिति द्वारा राजेन्द्र नगर चौराहा मोदनवाल मिष्ठान के सामने विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया!
कार्यक्रम के आयोजक संस्था अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय, संतोष मोदनवाल तथा अंकित मोदनवाल रहे!
भण्डारा सायं पाँच बजे से हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण धूप दीप प्रज्वलन तथा हनुमान चालिसा पाठ होने के बाद प्रारम्भ हुआ! पूजा पाठ संस्था संस्थापक पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के निर्देशन मे हुआ! भण्डारा के दौरान हजारों कि संख्या मे लोग रात्रि 11 बजे तक प्रसाद ग्रहण किये! भण्डारा कार्यक्रम मे शहर के गणमान्य भी उपस्थित होकर बजरंगबली की अराधना करते हुए प्रसाद वितरण व ग्रहण किये! प्रसाद मे चावल,सब्जी,मिठा बुंदी ,लस्सी छाँच फल आदि का सेवा भाव से वितरण किया गया!
मोदनवाल मिष्ठान गोरखपुर के व्यवस्थापक संतोष मोदनवाल द्वारा श्री हनुमान जी का बृहद ध्वज पताका लगाया गया जो सनातन कि एकता व रक्षा का प्रतिक रहा!
भण्डारा मे उ.प्र. व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन अपना आशिर्वाद देने पहुँचे तथा जनमानस कि सेवा करने कि सरहाना किये! संस्थापक पं. बृजेश पाण्डेय ने कहा कि हनुमान जी को प्रसन्न करने का माध्यम है भण्डारा का आयोजन होना, जिसमे प्रसाद चखने वाले भक्तों को हनुमान जी द्वारा मनोवांछित फल कि प्राप्ति होती है! भण्डारा मे शारिरीक व आर्थिक रुप से दर्जनों भक्तों ने सामर्थ्यनुसार सहयोग किया जिससे सकुशल लगभग पाँच हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया!
इस दौरान मुख्य रुप से संस्था महासचिव अखिलेश मल्ल,कोषाध्यक्ष पं. रमेश पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी, गुरुद्वारा जटाशंकर अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, समाजसेवी निखिल कुमार गुप्ता, प्रकाश पाण्डेय, डा. राकेश सिंह, विश्वजीत भारती, डा. सरिता सिंह,प्रवीण अग्रवाल,पूजा गुप्ता,डा. अंजू सिंह, शिवांबूज पटेल,रवि प्रकाश पाण्डेय, आर्यन पाण्डेय,अनामिका शर्मा,सत्येन्द्र कुमार,आकाश शुक्ला,अजय कुमार वर्मा,रविकांत पाण्डेय,विनय तिवारी,दीपक तिवारी,आदित्य मिश्रा,डा. सचिन,संदीप निगम,अमरेंद्र पाण्डेय,अनुराग कुमार, प्रमोद चोखानी,अनिता त्रिपाठी, अशुतोष त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव,गनेश तिवारी,पंकज जायसवाल तथा मोनू पाण्डेय आदि सेवा मे उपस्थित रहे!

Universal Reporter

Popular Articles