“शहर जैसी व्यवस्थाओं से सपनों को पंख दे रहे युवा”
धनपतगंज, (आकाश पाण्डेय ) ब्लाक बाबू इंद्र भद्र सिंह तिराहा स्थित NSEC कंप्यूटर इंस्टीट्यूट जिसमें शहर जैसी व्यवस्थाएं मिल रही हैं जिससे ग्रामीण युवा भी कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर निखार रहे हैं। अभी तक छात्र कंप्यूटर में अपना करियर बनाने के लिए सुल्तानपुर शहर जाते थे और भारी भरकम फीस में कोर्स करते थे। लेकिन सेंटर के शाखा प्रबंधक ” अमन कुमार पांडेय” कहते है कि मध्यम परिवारों के बच्चों के पास अधिक फीस देने की क्षमता नहीं है इसीलिए हम कम फीस में अच्छी शिक्षा देकर आत्मप्रसन्नता की अनुभूति करते हैं।वहीं सेंटर के ही अध्यापक प्रमेंद्र का मानना है कि कलियुग को ही आधुनिक युग से जानना चाहिए और आधुनिक युग में बिना कंप्यूटर हम अपने रोज मर्रा के जीवन को सुखद व्यतीत नहीं कर सकते। सेंटर की ही मैडम सेजल का कहना है कि आज के इस आधुनिक युग में महिलाएं हर क्षेत्र में प्रथम आ रही हैं महिलाओं में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का होना अत्यंत आवश्यक है।।