सवारियों की ढुलाई कदापि न करें ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग – योगी
लखनऊ, कानपुर जिले में शनिवार को देर शाम एक ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से 25 लोगाें की मौत होने की घटना पर दुख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेशवासियों से अपील की “प्रिय प्रदेश वासियो, मेरी अपील है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें। इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें। जीवन अमूल्य है, कृपया लापरवाही न बरतें।”
गौरतलब है कि कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव के शृद्धालु ट्रैक्टर ट्राली से फतेहपुर जिले में चंद्रिका देवी मंदिर गये थे। ट्राली में करीब 40 लोग सवार थे। मंदिर में देवी दर्शन कर देर शाम वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे एक तालाब में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 25 लोगों की मौत हो गयी और दर्जन भर लोग घायल हो गये। योगी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों काे 50 हजार रुपये की सहायता राशि मुहैया कराने के भी निर्देश दिये हैं।
योगी ने अपने शोक संदेश में कहा, “जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है। जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।”
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक आश्रितों को दो दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 – 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक व्यक्त किया है।