Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भारत यात्रा हमारे जीवन की अविस्मरणीय यात्रा रही- उषा वेंस

वाशिंगटन/नयी दिल्ली, 03 जून (वार्ता) अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस की भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस ने अप्रैल में अपनी भारत यात्रा को ‘जीवन की सबसे अविस्मरणीय यात्रा’ बताते हुए कहा है कि इस दौरान उनके बच्चे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ काफी ‘नजदीकी’ रिश्ते में बंध गए और उन्हें अपना ‘दादा’ ही मानने लगे ।
अमेरिका में वाशिंगटन में सोमवार को यूएसआईएसपीएफ प्रमुख जान चैम्बर्स के साथ बातचीत मेंं उन्होंने यह बात उस समय कही जब उनसे उनकी भारत यात्रा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट के बारे में पूछा गया। वह अमेरिका – भारत सामरिक साझेदारी फोरम 2025 में भाग ले रही थी। उन्होंने कहा “ यह हम सभी के लिए जीवन की सबसे अविस्मरणीय यात्रा रही। हमारे बच्चे महामारी और मेरे पति के राजनीति में आने के कारण पहले कभी भी भारत नहीं गए थे। वे भारत के बारे में काफी कुछ जानते हुए बड़े हुए हैं जैसे कि वहां का भोजन, कहानियां, नाना नानी और दोस्तों के साथ रिश्तों के बारे में। वेंस दंपति के तीन बच्चे हैं – दो पुत्र विवेक और इवान। साथ ही पुत्री मीराबेल।”
श्रीमती वेंस ने कहा कि बच्चों ने वास्तविक तौर पर ये सब नहीं देखा था तो उनके दृष्टिकोण से ये सब बेहद चौंका देने वाला था। लेकिन मेरे और जेडी के लिए शायद ये इससे ज्यादा ‘खास’ और कुछ नहीं हो सकता था। उन्होंने ताजमहल और राजस्थान की अपनी यात्रा के बारे में बताया ‘ हमे उत्तरी भारत की कुछ महानतम जगहों को देखने का अवसर मिला। हम अपने अगले भारत दौरे में दक्षिण भारत विशेषतौर पर आंध्र प्रदेश भी जांएगे जहां मेरे परिवार की जड़े जुड़ी हुई हैं।’
श्रीमती वेंस ने भारतीय भोजन और स्थलों को ‘बेहद अकल्पनीय’ बताया । उन्होंने कहा ‘ हर एक जगह दूसरी जगह से अलग और खूबसूरत थी। अकल्पनीय भोजन, मोर और फिर हमने सुबह सुबह चढ़ते सूरज की पहली किरणों में खूबसूरत ताजमहल देखा। फिर हमने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की जो बेहद, बेहद खास रही। उन्होंने बताया कि हम सभी प्रधानमंत्री मोदी से पहले भी मिल चुके थे। ये मुलाकात फरवरी में पेरिस में हुई थी और उस दौरान श्री मोदी ने उनके सभी बच्चों को उपहार दिए थे विशेषतौर पर विवेक को क्योंकि उस समय उसका जन्मदिन था।
श्री मोदी और उनके बच्चों की पेरिस में हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए श्रीमती वेंस ने कहा ‘ यह बेहद अजीब बात थी कि मेरे बच्चों ने जब उन्हें देखा तो वे कुछ उनींदे से थे। उन्होंने एक सफेद दाढ़ी और सफेद बालो वाले भारतीय को देखा और उन्हें तुंरत ही ‘ दादा’ की श्रेणी में डाल दिया। वे तो अब बस उनके ही हो गए है और श्री मोदी को बेहद प्यार करते हैं। श्री मोदी ने भी बच्चों को ढेर सारे उपहार देकर इस रिश्ते को और मजबूत बना दिया है।
सुश्री वेंस ने कहा ‘ फिर अब जब हम नयी दिल्ली में उनके घर जा रहे थे वे सीधा दौड़ कर उनके पास पहुंचे और उनके गले लग गए। वह बच्चों पर बहुत ही मेहरबान और उदार रहे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमारी बातचीत बेहद सफल रही लेकिन मुझे लगता है कि यह हमारे लिए ऐसा अवसर था जब हमे उनके साथ ‘व्यक्तिगत’ संबध बनाने का अवसर प्राप्त हुआ था। प्रधानमंत्री ने उनके परिवार के लिए राजधानी दिल्ली में अपने सरकारी निवास ‘लोकनायक’ में बच्चों के लिए कठपुतली प्रदर्शन का भी आयोजन किया था।
कठपुतली प्रदर्शन के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में श्रीमती वेंस ने कहा कि उस कार्यक्रम में भारत के सभी भागों से कठपुतली का प्रदर्शन करने वाले कलाकार आए थे जिसमें मेरे मूल प्रदेश आंध्र प्रदेश के कलाकार भी शामिल थे। वेंस दपंति भारत के चार दिवसीय दौरे पर 21 अप्रैल को भारत पहुंचे थे। वे दिल्ली तें अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के लिए भी गए थे।

Universal Reporter

Popular Articles