Sunday, July 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

यामाहा ने 150 सीसी सेगमेंट में लॉन्च की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल

चेन्नई, 11 मार्च (वार्ता) दुपहिया वाहन निर्मात कंपनी इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) ने मंगलवार को अपनी पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल 2025 ‘एफजेड-एस एफआई हाइब्रिड’ लॉन्च की, जिसकी एक्सशोरूम कीमत एक लाख 44 हजार 800 रुपये है।
कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि 2025 ‘एफजेड-एस एफआई हाइब्रिड’ को एक संतुलित और स्टाइलिश लुक के साथ पेश किया गया है, जिसमें टैंक कवर पर उभरे तेज किनारे इसे अधिक आकर्षक बनाते हैं। बाइक की आक्रामक और एयरोडायनामिक अपील को बढ़ाने के लिए फ्रंट टर्न सिग्नल को एयर इनटेक एरिया में इंटीग्रेट किया गया है।
इस हाइब्रिड मोटरसाइकिल को 149सीसी ब्लू कोर इंजन से पावर मिलती है, जो अब ओबीडी-2बी मानकों के अनुरूप है। इसमें यामाहा का स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी) और स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (एसएसएस) शामिल है, जिससे इंजन की स्टार्टिंग और बैटरी-सहायता प्राप्त एक्सेलरेशन अधिक स्मूथ हो जाता है। साथ ही, निष्क्रिय अवस्था में इंजन स्वचालित रूप से बंद होकर बेहतर ईंधन दक्षता प्रदान करता है।
यामाहा मोटर इंडिया समूह के अध्यक्ष इटारू ओटानी ने लॉन्च के अवसर पर कहा, “एफजेड ब्रांड भारत में यामाहा की यात्रा का अहम हिस्सा रहा है, जो ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लगातार विकसित हुआ है। इस सेगमेंट में हाइब्रिड तकनीक लाकर हम सिर्फ परफॉर्मेंस को बेहतर नहीं बना रहे बल्कि राइडर-केंद्रित नवाचारों को भी मजबूत कर रहे हैं।”

Universal Reporter

Popular Articles