धार्मिक

दीपोत्सव को लेकर राम की पैड़ी पर हुआ पूजन

अयोध्या, डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने दीपोत्सव-2022 को ऐतिहासिक बनाने के लिए शुक्रवार को राम की पैड़ी पर मुख्य यजमान के रूप में वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन किया। इस पूजन में अयोध्या के महंत कमल नयन दास, मिथिलेश नन्दनीशरण दास, मंहत राज कुमार दास, मंहत राजू दास, मैथलीरमण शरण, एमबी दास, दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 अजय प्रताप सिंह, उपनोडल अधिकारी डॉ0 संग्राम सिंह, कुलसचिव उमानाथ शामिल रहे। वैदिक मंत्रोचार में वशिष्ठ गुरूकुल विद्यापीठ के बटुकों द्वारा मंगलाचरण सामुहिक रूप से किया गया। इसके उपरांत सरयू जलाभिषेक के साथ सफल आयोजन की कामना के लिए हवन यज्ञ किया गया।   इस अवसर पर कुलपति प्रो0 सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश व विश्वविद्यालय के सहयोग से दीपोत्सव को भव्य बनाया जाएगा। इसमें 15 लाख दीए जलाए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय आवासीय परिसर संबद्ध महाविद्यालयों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के 18 हजार से अधिक वॉलंटियर्स लगाए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा घाटों पर दिए बिछाए जाने की मार्किंग का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। निश्चित ही सभी के सहयोग से पांचवी बार दीपोत्सव को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया जाएगा। कुलपति ने बताया कि दीपोत्सव में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सद्प्रेरणा से आम जनमानस को जोड़ने के लिए जनसहभागिता व जनसहयोग अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 18 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें लोगों से तेल, दीए, बाती, मोमबत्ती का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। इस अभियान से आम जनमानस का दीपोत्सव में भावनात्मक जुड़ाव भी होगा। कुलपति ने बताया कि अयोध्या का प्रांतीय दीपोत्सव पूरी दुनिया में सांस्कृतिक छटा बिखेर रहा है। इस आयोजन को लेकर भारतीय जनमानस सहित विश्वभर के लोग बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षारत है। विश्वविद्यालय प्रशासन दीपोत्सव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप रूप दे रहा है।  दीपोत्सव नोडल अधिकारी व सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दीपोत्सव को भव्य बनाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन व जिला प्रशासन के समन्वय से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राम की पैड़ी के 37 घाटों पर दीए बिछाने के लिए घाट पर लगभग लाख दीपों की आपूर्ति हो चुकी है। शेष दीप शीघ्र ही आयोजन स्थल पहुॅच जायेंगे। घाटों के चिन्हिकरण का कार्य सम्पन्न हो चुका है। 21 अक्टूबर से आवासीय परिसर के वालंटियर्स सभी घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू कर देंगे। वहीं 22 व 23 अक्टूबर को विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयों व अन्य संस्थानों के वालंटियर्स दीए में तेल व बाती लगाने का कार्य करेंगे। इसके के लिए समिति के सदस्यों का यथा-आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास, अधिकारी राजकुमार दास, हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास, लक्ष्मण किला के महंत, बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान, मसौधा ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह,भाजपा नेता अभय सिंह, पूरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह, अमनदीप सिंह , अवध विश्वविद्यालय के शिक्षकगण सहीत संस्कृत गुरुकुल के वेद पाठी, प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. एसके रायजादा, प्रो. आरके सिंह, प्रो. फारूख जमाल, प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रो. विनोद श्रीवास्तव, प्रो. रमापति मिश्र, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. सुरेन्द्र मिश्र, भाजपा के संजीव कुमार सिंह, शिवेन्द्र सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. वन्दिता पाण्डेय, शालिनी पाण्डेय, डॉ. सरोज सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button