ट्रम्प को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर विश्व के नेताओं ने बधाई दी
न्यूयॉर्क,06 नवंबर (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर विश्व के नेताओं ने श्री डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई दी है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री ट्रम्प की जीत की सराहना की है और बधाई दी है।
श्री स्टारमर ने श्री ट्रम्प को उनकी ‘ऐतिहासिक चुनावी जीत’ पर बधाई दी। श्री स्टारमर ने कहा, ‘मैं आने वाले वर्षों में आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’ उन्होंने कहा, ‘सबसे करीबी सहयोगी के रूप में हम स्वतंत्रता, लोकतंत्र और उद्यम के अपने साझा मूल्यों की रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’
श्री नेतन्याहू ने कहा, ‘विकास और सुरक्षा से लेकर नवाचार और तकनीक तक मुझे पता है कि आने वाले वर्षों में अटलांटिक के दोनों ओर ब्रिटेन-अमेरिका के विशेष संबंध समृद्ध होते रहेंगे।’उन्होंने कहा ‘इतिहास की सबसे बड़ी वापसी पर बधाई! व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नयी शुरुआत और इज़रायल और अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए एक शक्तिशाली प्रतिबद्धता प्रदान करती है।यह एक बहुत बड़ी जीत है।’
श्री ओर्बन ने कहा,’अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में सबसे बड़ी वापसी! राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनकी शानदार जीत पर बधाई। दुनिया के लिए एक बहुत ज़रूरी जीत।’
श्री अल्बानीज़ ने एक बयान में कहा, ‘मैं राष्ट्रपति ट्रम्प को उनकी चुनावी जीत पर बधाई देता हूँ। अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव हमेशा दुनिया, हमारे क्षेत्र और ऑस्ट्रेलिया के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण होता है। हमारी सरकार हमारी मजबूत आर्थिक साझेदारी के लाभों को महसूस करने के लिए नए ट्रम्प प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी।’
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने लंबे समय से इंडो-पैसिफिक की स्थिरता और सुरक्षा में नेतृत्व की भूमिका निभाई है।ऑस्ट्रेलिया इस क्षेत्र में हमारे दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने का प्रयास करेगा। ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका पुराने सहयोगी हैं और हम सच्चे दोस्त हैं। हमारे देश साझा बलिदान के इतिहास, समान मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और सबसे बढ़कर हमारे लोगों के बीच स्थायी सम्मान और स्नेह से बंधे हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रम्प से बात करने और हमारे दोनों देशों के सर्वोत्तम हितों में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूँ।”
श्री मोदी ने कहा, ‘मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रम्प को आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूँ।आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।’