नई दिल्ली, 12 मार्च (वार्ता) ऑनलाइन यात्रा सेवा प्रदाता कंपनी मेकमाईट्रिप ने कहा कि वर्ष 2024 में कॉरपोरेट हवाई यात्रा में महिलाओं की हिस्सेदारी लगभग 15.8 प्रतिशत होगी, यानी हर छठा कॉरपोरेट यात्री महिला होगी।
मेकमाईट्रिप के एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ। यह आंकड़ा मेकमाईट्रिप के एसएएएस-आधारित कॉरपोरेट बुकिंग प्लेटफॉर्म मायबिज द्वारा किए गए विश्लेषण पर आधारित है। मायबिज 64 हजार से अधिक कॉरपोरेट ग्राहकों को सेवाएं देता है और इस अध्ययन में तीन हजार से अधिक कॉरपोरेट कंपनियों की फ्लाइट बुकिंग का विश्लेषण किया गया, जिनमें प्रत्येक के 200 से अधिक कर्मचारी हैं और जिनका वार्षिक यात्रा व्यय एक करोड़ रुपये से अधिक है।
रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा क्षेत्र में महिलाओं की कॉरपोरेट यात्रा में सबसे अधिक भागीदारी 28 प्रतिशत रही। इसके बाद मीडिया एवं मनोरंजन 25 प्रतिशत और परामर्श क्षेत्र में 22 प्रतिशत रही। विनिर्माण, रसायन, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऊर्जा, कपड़ा और दवा उद्योगों में यह भागीदारी लगभग 10 प्रतिशत रही।
शहरों में मुंबई 19 प्रतिशत के साथ महिलाओं की कॉरपोरेट यात्रा में अग्रणी है। इसके बाद दिल्ली 18 प्रतिशत और बेंगलुरु 17 प्रतिशत का स्थान है। अन्य शहरों में हैदराबाद (13 प्रतिशत), कोलकाता और अहमदाबाद (12-12 प्रतिशत), चेन्नई और पुणे (11-11 प्रतिशत) शामिल हैं। महिला कॉरपोरेट यात्रियों की सबसे अधिक संख्या मुंबई-बेंगलुरु, दिल्ली-बेंगलुरु और मुंबई-दिल्ली मार्गों पर दर्ज की गई।
मेकमाईट्रिप के सीएमओ और सीबीओ-कार्पोरेट राज ऋषि सिंह ने कहा, “वास्तविक समय की जानकारी और एकीकृत यात्रा समाधान प्रदान कर हम उद्यमों को यात्रा प्रबंधन में बेहतर निर्णय लेने में मदद कर रहे हैं।”