Sunday, July 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

असुरन से पिपराइच मार्ग का चौड़ीकरण शुरू, 29 मीटर चौड़ी होगी सड़क

गोरखपुर (दुर्गेश मिश्र)।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार सड़कों के चौड़ीकरण के तहत असुरन से पिपराइच मार्ग तक की सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू हो गया है। इस कार्य की अगुवाई उपजिलाधिकारी (सदर) रोहित कुमार मौर्य के नेतृत्व में की जा रही है। राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग (PWD) और भारी पुलिस बल की उपस्थिति में ग्राम जंगल अहमद अली शाह में सड़क की 29 मीटर चौड़ाई के अनुसार पैमाइश कर जद में आए मकानों को ध्वस्त किया गया।
इस प्रक्रिया के दौरान सड़क के दायरे में आने वाले 25 मकानों को 2 पोकलैंड मशीन, 3 JCB की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इससे पहले इस मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन स्तर पर पास हो चुका था, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाया था। अब उप जिला अधिकारी रोहित कुमार मौर्या ने सक्रियता दिखाते हुए यह कार्य आरंभ किया है। नवागत एसडीएम सदर शासन की निति को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से सड़क चौड़ी करण कार्य पैमाईश कराते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कराए
श्री मौर्या ने कहा कि शासन के नीतियों पर विकास योजनाएं ठप नहीं होगी।
आबादी क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई 21 मीटर से 24 मीटर चौड़ा होगा सड़क अन्य हिस्सों में 29 मीटर चौड़ा होगा सड़क यह चौड़ीकरण कार्य फिलहाल पिपराइच तक किया जाना है। इस मार्ग पर अनेक दुकानों और मकानों को हटाने की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
राजस्व विभाग की टीम में नायब तहसीलदार प्रद्युम्न सिंह एवं लेखपाल राजीव वघेल, अनिल राय, मंजेश, रामनगीना पटेल व आनंद विजय PWD से सहायक अभियंता रंजन सिंह, डी.के. सिंह, सुरेश सिंह चौकी इंचार्ज ज्योति नारायण सिंह, मोहम्मद शाहिद, रोपिका यादव एवं शिखा संदीप प्रवीण सोहन अंकित सहित पुलिस बल तैनात रहा।

Universal Reporter

Popular Articles