उत्तरप्रदेश

नेताजी मुख्यमंत्री रहते हुए व्यापारियों की अनेक जटील समस्याओं से निजात दिलाया था – संजय सिंघानिया

गोरखपुर,चेम्बर ऑफ कामर्स की एक बैठक संस्था के अध्यक्ष संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए सिंघानिया ने कहा की उनके निधन की सूचना मिलते ही मार्केट में शोक की लहर दौड़ गई है सिंघानिया ने कहा कि नेताजी मुख्यमंत्री रहते हुए व्यापारियों की अनेक जटील समस्याओं से निजात दिलाया था जिसमें मुख्य रूप से घारा 3/7 को खत्म करने के साथ ही व्यापारियों की जटील परेशानी चुंगी को समाप्त करते हुए तहबंजारी को समाप्त कर व्यापारियों को बहुत बड़ी राहत दी थी व्यापारियों की समस्याओं को काफी गम्भीरता से लेते थे व्यापारियों के लिए सदेव सहयोग के लिए तत्पर रहते थे
उनका निधन देश के लिए बड़ी क्षति है.निश्चित रूप उनके निधन से राजनीति के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है हम सब ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति उनके परिवार सहित उनके सहयोगियों समर्थकों को देने की भगवान से प्रार्थना की गई बैठक में अशफाकहुसैनमेकरानी आनंदगुप्ता गब्बुयादव पवनसिंघानिया मनोजगोयल विजयअग्रवाल बिजयसिंघानिया अभयनिषाद पवनगुप्ता गुलज़ारीयादव सुहेब उर्फ बबलू भुवनपतिनिराला अरूणशुक्ला गोरवगुप्ता राहुलजी मनोजत्रिपाठी सुरेशअग्रवाल अमितगोयल सहीत अन्य व्यापारी मौजूद थे।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button