व्हाट्सएप ने छोटे कारोबारियों को प्रशिक्षित करने के लिए शुरू की भारत यात्रा
नयी दिल्ली 10 दिसंबर (वार्ता) मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने छोटे कारोबारियों को प्रशिक्षित करने के लिए भारत यात्रा पहल की शुरुआत की है।
कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि मोबाइल बस यात्रा छोटे कारोबारियों को व्हाट्सएप की क्षमताओं का पूरा लाभ उठाने, उनके डिजिटल कौशल और व्यवसाय विकास क्षमता को बढ़ाने में मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई है। दिल्ली-एनसीआर से शुरू होकर बस लक्ष्मी नगर, राजौरी गार्डन और नेहरू प्लेस, मालवीय नगर, अमर कॉलोनी और सफदरजंग एन्क्लेव जैसे क्षेत्र के कुछ सबसे लोकप्रिय और व्यस्त बाजारों का दौरा करेगी। यात्रा गुड़गांव और नोएडा के प्रमुख केंद्रों को भी कवर करेगी, जिसमें सफायर मॉल और आटा मार्केट शामिल हैं।
दिल्ली-एनसीआर में अपने दौरे के बाद व्हाट्सएप-ब्रांडेड बस पूरे भारत की यात्रा करेगी, आगरा, लखनऊ, कानपुर, इंदौर, अहमदाबाद, सूरत, नासिक और मैसूर जैसे शहरों तक पहुंचेगी। इस पहल के माध्यम से, छोटे और मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) को इंटरैक्टिव डेमो, व्यावहारिक व्यक्तिगत प्रशिक्षण से लाभ मिलेगा। व्हाट्सएप बिजनेस ऐप की प्रमुख विशेषताओं का लाभ उठाने के लिए विशेषज्ञ मार्गदर्शन मिलेगा ताकि वे अपनी व्हाट्सएप उपस्थिति स्थापित कर सकें, अपने ग्राहकों से बेहतर तरीके से जुड़ सकें, बिक्री पूरी कर सकें और अपना व्यवसाय और अपने संचालन को बढ़ा सकें।
मेटा इन इंडिया के बिजनेस मैसेजिंग के निदेशक रवि गर्ग ने कहा, “छोटे व्यवसाय भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और सही डिजिटल टूल के साथ, वे देश के डिजिटल परिवर्तन को सुपरचार्ज करने की शक्ति रखते हैं। व्हाट्सएप भारत यात्रा इन व्यवसायों को अपने ग्राहकों से डिजिटल रूप से जुड़ने, बढ़ने और सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करके उनकी पूरी क्षमता को अनलॉक करने में मदद करने की हमारी प्रतिबद्धता है।”