Sunday, July 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

तटरक्षक बल के गश्त पोत ‘अचल’ का जलावतरण

नयी दिल्ली 16 जून (वार्ता) भारतीय तटरक्षक बल के गश्त पोत ‘अचल’ का सोमवार को गोवा में जलावतरण किया गया जिससे बल की निगरानी क्षमता मजबूत होगी।
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा तटरक्षक बल के लिए बनाये जाने वाले आठ पोत में से ‘अचल’ पांचवां पोत है। इस ‘फास्ट पैट्रोल वेसल’ का जलावतरण तटरक्षक कमांडर (पश्चिमी समुद्र तट), अतिरिक्त महानिदेशक अनिल कुमार हरबोला की उपस्थिति में श्रीमती कविता हरबोला ने किया।
इस पोत को अमेरिका और भारत के जहाजरानी पंजीकरण से दोहरा प्रमाणन हासिल है और इसमें 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। पोत की लंबाई 52 मीटर , चौड़ाई 8 मीटर और इसका वजन 320 टन है। यह पोत 27 समुद्री मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
यह पोत भारतीय तटरक्षक बल और गोवा शिपयार्ड के बीच दीर्घकालिक साझेदारी में मील का पत्थर है। यह रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में सामूहिक प्रयास को और मजबूत करता है। इस पोत के निर्माण पर 473 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत आयेगी।
समारोह में शिपयार्ड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ब्रजेश कुमार उपाध्याय के साथ-साथ नौसेना, तटरक्षक बल और शिपयार्ड के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

Universal Reporter

Popular Articles