गोरखपुर। राधिका देवी चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा माताजी की आठवीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों गरीबों को भोजन कराया गया।
बता दें कि ‘नर सेवा नारायण सेवा’ के संकल्प के साथ गरीबों की सेवा को समर्पित राधिका देवी चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष माताजी की पुण्यतिथि पर गरीबों को वस्त्र, फल और भोजन वितरण का कार्य किया जाता है। इसी क्रम में गुरुवार को भंडारे का आयोजन किया गया।
इस दौरान राधिका देवी चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राघवेंद्र प्रताप सिंह, अश्वनी कुमार सिंह उर्फ लालू सिंह, उग्रसेन सिंह, प्रभात सिंह, आरपी सिंह, उद्देश्य प्रताप शाही, राज बहादुर सिंह, सतीश सिंह, इंद्र कुमार, सुजीत गुप्ता, डीएन यादव, सांसद प्रतिनिधि चंदन पासवान, आनंद, शिवेंद्र प्रताप सिंह, विकास सिंह, नागेंद्र यादव, विनय यादव, विजय यादव, अंशु विश्वकर्मा तथा पार्षद आनंद वर्धन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।