गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष, देश के प्रतिष्ठित व वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव का सोमवार प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनका जाना पत्रकारिता जगत को रुला गया। उन्हें सांस संबंधी दिक्कतों के कारण सुबह ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ. राव अंतिम समय तक विभिन्न पत्रों के लिए नियमित लिखते रहे। डॉ. राव पत्रकारिता के क्षेत्र में कई दशकों से सक्रिय थे और वे श्रमजीवी पत्रकारों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाते रहे। डॉ. राव का जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारों और निर्भीक लेखनी का पर्याय रहा।
उनके पिताजी के. रामाराव भी देश के ख्यातिलब्ध पत्रकार थे और उनके बेटे श्री के. विश्वदेव राव भी पत्रकार हैं। पत्रकारिता जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति बताते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने व उनके परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ ने ईश्वर से प्रार्थना की।