उत्तरप्रदेश
श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद – मायावती
![](https://chaurichauratimes.in/wp-content/uploads/2022/08/cropped-chauri-chaora-times-logo-e1661839165113-512x470.png)
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा, “समाजवादी पार्टी के वयोवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद। उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।”
गौरतलब है कि श्री यादव का आज सुबह दिल्ली एनसीआर में गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे और बीमार होने के कारण पिछले कुछ दिनों ने मेदांता अस्ताल में भर्ती थे।