Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

उत्तर प्रदेश को मिला पहला फुटवियर पार्क

कानपुर, 31 मई (वार्ता) औद्योगिक विकास के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए उत्तर प्रदेश को पहला फुटवियर पार्क कानपुर के रमईपुर में मिला है, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा विकसित किया जा रहा है। यह पार्क लगभग 131.69 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त औद्योगिक वातावरण प्रदान करेगा।
यूपीसीडा की ओर से परियोजना के प्रथम चरण में कुल 75 औद्योगिक भूखंड विकसित किए जा रहे हैं। इनमें से 26 भूखंडों को अब 4600 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से निवेश मित्र पोर्टल पर निवेशकों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
निवेशकों के लिए आवेदन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाया गया है। आवेदन के समय भूमि मूल्य का 5 प्रतिशत अग्रिम देना अनिवार्य होगा। आवंटन पत्र जारी होने के 60 दिनों के भीतर 20 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा, जबकि शेष 75 प्रतिशत राशि तीन वर्षों में समान वार्षिक किश्तों में 10 प्रतिशत ब्याज दर के साथ अदा की जा सकती है। समय पर पूर्ण भुगतान करने पर भूमि मूल्य में 2 प्रतिशत की छूट और एंकर यूनिट के रूप में निवेश करने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
परियोजना की कुल अनुमानित लागत 80 करोड़ है। इसमें 83 एकड़ क्षेत्र में 75 औद्योगिक भूखंड, 5.46 एकड़ में दो वेयरहाउस भूखंड, पांच किलोमीटर लंबा द्वैध सड़क नेटवर्क, पांच टन प्रतिदिन की क्षमता वाला ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, 10 एमएलडी जल आपूर्ति के लिए भूमिगत स्रोत, 10 किलोमीटर लंबा आरसीसी स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज नेटवर्क और 220 केवी सबस्टेशन से 40 मेगावाट विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था शामिल है।
यूपीसीडा इस परियोजना को ‘प्लग एंड प्ले’ मॉडल पर विकसित कर रहा है, जिसके तहत सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं पहले से तैयार कर निवेशकों को दी जाएंगी। इससे उद्योगों की स्थापना में समय और लागत की बचत होगी।
यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने कहा कि यह पार्क उत्तर भारत में फुटवियर उद्योग के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित होगा और हजारों लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य प्रदेश में निवेशकों को विश्वस्तरीय अधोसंरचना और उद्योग के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करना है।

Universal Reporter

Popular Articles