Friday, March 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आबकारी ई लाटरी प्रक्रिया में आईआईटी कानपुर निर्मित साफ्टवेयर का प्रयोग

देवरिया,06 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आबकारी दुकानों के आवंटन में ई-लाटरी प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए आईआईटी कानपुर द्वारा निर्मित साफ्टवेयर का प्रयोग किया गया।
आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार जिले में 356 आबकारी दुकानों के आवंटन के लिये प्रथम चरण की ई-लाटरी प्रक्रिया अनिल गर्ग (प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन) की उपस्थिति में आज पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा पूरी प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण कर निष्पक्ष एवं सुचारु रूप से संपादन सुनिश्चित कराया।
श्रीमती मित्तल ने कहा कि आबकारी दुकानों के आवंटन की यह प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी रखी गई है। इसमें आईआईटी कानपुर द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया है। ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से आबकारी दुकानों के आवंटन में पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है।
जिला आबकारी अधिकारी अनिल भारती ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए कुल 356 दुकानों के लिये 3287 आवेदकों ने 8010 आवेदन किया था। इन दुकानों में 152 कंपोजिट शॉप,189 दुकानें देशी शराब की, 5 मॉडल शॉप व 10 भांग की दुकानें शामिल है।

Universal Reporter

Popular Articles