यूपी उत्तराखंड वेस्ट बंगाल बिहार कि टीमें सेमीफाइनल और फाइनल में की प्रवेश
गोरखपुर।(दुर्गेश)लेविंस एकेडमी धर्मपुर में चल रहे चार दिवसीय योनेक्स सनराइज ईस्ट जोन इंटर स्टेट जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के तीसरे दिन के मैच में सिंगल डबल मिक्स डबल के मैचों में यूपी उत्तराखंड बिहार वेस्ट बंगाल की टीमों का रहा दबदबा प्रतियोगी अपने-अपने मैच खेल कर सेमीफाइनल और फाइनल में किये प्रवेश फाइनल रविवार को खेला जाएगा ।मिक्स डबल सेमीफाइनल आयुष अग्रवाल माही नरेश यूपी ने आयुष पटनाकर व अपूर्वा उड़ीसा की जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया सोहेल अहमद व राजश्री गर्ग उत्तराखंड की जोड़ी ने अंबुज प्रकाश व विभा कुमारी बिहार को हराया मेंस सिंगल क्वार्टर फाइनल में चिराग सेठ यूपी ने आदित्य पश्चिम बंगाल को हराया मेंस सिंगल भावेश पांडेय उत्तराखंड में स्वाधीन गौड उत्तराखंड को हराया सीनियर महिला क्वार्टर फाइनल मानसी सिंह यूपी ने हिमांशी रावत उत्तराखंड को हराया महिला डबल मुस्कान चक्रवर्ती व सायनी सरकार वेस्ट बंगाल ने आकांक्षा पांडेय व सिमरन सिंह बिहार को हराया समाचार लिखे जाने तक देर रात्रि मैच जारी रहा फाइनल मुकाबला रविवार को 3:30 बजे खेला जाएगा जिसके मुख्य अतिथि यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन चेयरमैन /वाइस उपाध्यक्ष भारतीय बैडमिंटन संघ विराज सागर होंगे।