राजनीति

अपहरण प्रदेश बन गया है यूपी – अखिलेश

लखनऊ 15 दिसंबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश की पहचान अपहरण प्रदेश के तौर पर बन गयी है।
श्री यादव ने रविवार को कहा कि यूपी में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। किडनैपरों के हौसले बुलन्द हैं। हत्या, लूट अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। साइबर क्राइम भी फलफूल रहा है। लोगों में डर और दहशत का माहौल है।
उन्होने कहा कि पिछले दिनों मेरठ में हास्य कलाकार सुनील पाल का अपहरण हुआ। उसके बाद अभिनेता मुश्ताक अहमद का अपहरण हुआ। अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल से आठ लाख रूपये और मुस्ताक खान से दो लाख रुपये की वसूली की बात सामने आयी है। जब भाजपा की सरकार ही जनता के वोटों के अपहरण से बनती है तो फिर भाजपा सरकार में अपहरण उद्योग पनपेगा ही।
उन्होने कहा कि लखनऊ के बीबीडी इलाके से होम्योपैथिक डॉक्टर का अपहरण हुआ और उनसे अपहरणकर्ताओं ने लाखों रुपए की फिरौती ली हैं। डॉक्टर को कई दिनों तक बंधक बनाकर उनको डराकर वसूली की गयी। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में साइबर ठगों का जाल फैला हुआ है।
श्री यादव ने कहा कि हर दिन लोग साइबर ठगी के भी शिकार हो रहे हैं। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। डिजिटल अरेस्ट की बढ़ती घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से अक्षम है, अपराधी नए-नए तरीकों से तमाम लोगों को लूट रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। डिजिटल अरेस्ट’ जैसे ठगी के तरीक़े से कोई नकली वर्दी में पुलिस बनकर बात ही नहीं करता है बल्कि वीडियो पर झूठा थाना बनाकर, दिखाकर और धमकाकर ऑनलाइन पैसे भी वसूल लेता है। भाजपा सरकार क्या इसी ‘डिजिटल इंडिया’ को विकसित करने की बात करती है।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button