उत्तरप्रदेश

सेवा पखवाड़े की कार्ययोजना तय की उप्र भाजपा ने

लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों की कार्ययोजना काे तय किया गया।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह अौर प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में हुई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में आगामी नगर निकाय के चुनाव और विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के चुनावों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। इस दौरान भूपेन्द्र सिंह एवं धर्मपाल सिंह ने पार्टी के आनुषंगिक संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अलग बैठक कर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों व अभियानों को सफल बनाने की रणनीति से अवगत कराया।

भूपेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी को प्रदेश में लगातार मिल रही सफलता का प्रमुख कारण पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजनैतिक और संगठनात्मक दृष्टि से जो बेहतर परिणाम दिए है उसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने 17 सितंबर से शुरू हो रहे सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत चलने वाले अभियानों व कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराने पर जोर देते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों व अभियानों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों की भी सक्रिय सहभागिता रहे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी हमेशा से निकाय के चुनावों में बेहतर प्रर्दशन करती रही है। उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी द्वारा तय की जा रही रणनीति के अनुसार कार्य करते हुए निकाय चुनाव में भी ऐतिहासिक सफलता हासिल करनी है। उन्होंने विधान परिषद के शिक्षक स्नातक चुनावों को लेकर भी बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि इन चुनावों को लेकर भी विजय के संकल्प के साथ कार्य करना है।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button