लखनऊ 10 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने सामेवार को कहा कि प्रदेश की विधानसभा पूरे देश में एक उत्कृष्ट विधायिका के रूप में स्थापित हो रही है।
विधानभवन के प्रेक्षागृह में पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि पूर्व में विधायकों के समूह बनाकर संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। अब आगामी समय में एक विशेष ‘संवाद कार्यक्रम’ आयोजित किया जाएगा, जिसमें विधायक यह साझा करेंगे कि उन्होंने बीते वर्षों में अपनी विधानसभा के विकास के लिए क्या-क्या कार्य किए और किस प्रकार उनकी सकारात्मक छवि निर्मित हुई। इससे विधायकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के युवा विधायकों का एक सम्मेलन भी लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) इंडिया रीजन के तत्वावधान में संपन्न होगा। इससे पूर्व कानपुर में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की महिला विधायकों का सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। सीपीए इंडिया रीजन के ज़ोन-1 में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को सम्मिलित किया गया है।
श्री महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का हाल ही में संपन्न हुआ बजट सत्र अत्यंत सफल रहा। यह सत्र लंबी अवधि तक चला और इसमें न्यूनतम व्यवधान हुए। इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण एवं बजट पर कुल 298 विधायकों ने अपने विचार व्यक्त किए। बीते तीन वर्षों में केवल दो अवसरों पर ही सदन स्थगित किया गया। सदन में जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई, जिससे यह प्रमाणित होता है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा, पूरे देश के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।