डीआईजी के नेतृत्व में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पुलिस स्मृति स्थल पर जवानों ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस
गोरखपुर,(दुर्गेस)डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर के नेतृत्व में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड स्मृति दिवस स्थल पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनको याद किया गया शहीद जवानों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्मृति स्थल पर डीआईजी जे रविंदर गौड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह सहित क्षेत्राधिकारी व पुलिस के जवानों ने स्मृति स्थल पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पहुंच कर शहीद जवानों को स्मृति चिन्ह पर पुष्प चक्र अर्पित किया और शहीदों को को याद करते हुए मौन धारण कराया तथा सलामी देते हुए राष्ट्रीय झंडे को आधा झुकाया गया। उन्होंने कहा कि यह पावन दिन उन शहीदों को याद करने का है, जब 21 अक्टूबर 1959 के दिन हॅाट स्प्रिंग, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर में चीन सीमा पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। उन्हीं की याद में यह पुलिस स्मृति दिवस हर साल मनाया जाता है।
इसी दौरान पुलिस सेवा के दौरान अपनी प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की याद में शोक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि पूरे देश की सभी पुलिस सेवाओं के लगभग 33000 से ज्यादा पुलिसकर्मी आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी करते हुए एवं अपराधियों से लोहा लेते हुए शहीद हो चुके हैं। इनकी शहादत को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई पुलिस अधीक्षक है ट्रैफिक है डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक रेलवे अवधेश सिंह एडीजी स्टॉप अफसर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व जवान मौजूद रहे