छत गिरी दो मजदूर दबे, घायलों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर
गोरखपुर,(दुर्गेस)आज शाम कोतवाली इलाके के बक्शीपुर में इस्लामियां काॅलेज ऑफ कामर्स की छत अचानक गिर गई। जो छत गिरी, उसपर आज ही लिंटर लगाया जा रहा था। जिसमें कई मजदूरों के दबे होने की खबर है। एक घायल मजदूर को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया। जबकि करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद दूसरे मजदूर को भी बाहर निकाल लिया गया।वह दो घंटे तक मलबे में दबा हुआ था, जबकि उसका सिर मलबे से बाहर था। उसे गंभीर चोटें आई हैं। इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है। सूचना पाते ही जिले के सभी आला अधिकारी, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। दो घंटे से रेस्क्यू चल रहा है।फिलहाल शहर का पूरा इलाका ग्रीन काॅरिडोर में तब्दील कर दिया गया है। ताकि घायल मजदूरों को बाहर निकाल कर तत्काल अस्पताल भेजा जा सके। वहीं, जिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल काॅलेज में भी सभी व्यवस्था कर दी गई हैं। ताकि घायलों के इलाज में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। फिलहाल एनडीआरीफ और एसडीआरफ टीम रेस्क्यू कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार को काॅलेज में बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था। छत ढालने के लिए लिफ्ट से मजदूर मटेरियल उपर ले जा रहे थे।
लेकिन इस बीच शाम करीब 6.40 बजे निर्माणाधीन छत का स्ट्रैक्चर कमजोर होने की वजह से छत अचानक गिर गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना के वक्त जैसा की जानकारी प्राप्त हुआ है 2 मजदूर दबे हुए थे जिसमें से एक मजदूर को निकाल लिया गया है दूसरे मजदूर को निकालने के लिए एनडीआरएफ एसडीआरएफ एवं पुलिस की टीमें लगी हुई हैं घायल को अस्पताल पहुंचाया गया मौके पर जिस वक्त छत गिरी, उस वक्त छत पर दो मजदूर थे। जिनमें एक घायल मजदूर को तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गय।जबकि एक 62 साल का बुजुर्ग मजदूर अभी मलबे में दबे हआ है। जिसे बाहर निकाला गया है, उसका नाम प्रमोद है। वह पिपराइच इलाके का रहने वाला है और दूसरा का उम्र 25 साल है। फिलहाल उसे बाहर निकालने की मशक्कत जारी है। रेस्क्यू टीम ड्रील मशीन से मलबे के टूकड़ों को काटकर हटा रही है।