बेकाबू ट्रक के कुचलने से दो बच्चियों की मौत
देवरिया, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बुधवार को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक मारवाड़ बेकाबू होकर बालिक इंटर कालेज के पास चल रहे मेले की भीड़ में घुस गया। मेला देखने आयी रूपई गांव की दो चचेरी बहनों त्रिशा यादव (3 साल) और साक्षी (13 साल) को रौंदता हुआ निकल गया। इस घटना में दोनों बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची शालू (12 साल) गंभीर रूप से घायल हो गयी। बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन मोटर साइकिलों को भी रौंद डाला।उसको उपचार के लिये डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस घटना से मेले में अफरातफरी मच गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को खदेड़ा। हंगामे के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों को चोटें आई हैं।