चुनाव निकायों का दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सोमवार से
नयी दिल्ली, भारतीय चुनाव आयोग ( ईसीआई) की मेजबानी में सोमवार को राजधानी में ‘चुनाव प्रबंधन निकायों की भूमिका, रूपरेखा और क्षमता’ विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार करेंगे।
यह आयोजन ईसीआई चुनावों की निष्पक्षता पर कुछ चुनिंदा देशों के एक समूह का नेतृत्व करता है। इस समूह का गठन दिसंबर, 2021 में ‘लोकतंत्र के शिखर सम्मेलन’ के प्रस्तावों के आधार पर किया गया है।
निर्वाचन आयोग की एक विज्ञप्ति के अनुसार 31 अक्टूबर और पहली नवंबर को आयोजित इस सम्मेलन का मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और समापन सत्र की अध्यक्षता चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय करेंगे।
इस सम्मेलन में अर्मेनिया, मॉरीशस, नेपाल, काबो वर्डे, ऑस्ट्रेलिया, चिली, माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य, यूनान, फिलीपींस, साओ टोमे और प्रिंसिपे, अमेरिका और तीन अंतरराष्ट्रीय संगठनों, आईएफईएस, अंतर्राष्ट्रीय आईडिया सहित 11 देशों के ग्यारह निर्वाचन निकायों की ओर से लगभग 50 प्रतिभागियों के शामिल होंगे।
सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ( यूएनडीपी) और इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डेमॉक्रेसी एवं इलेक्टोरल एसिस्टेंस (इंटरनेशनल आईडीईए) जैसे कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है। कई और देशों का प्रतिनिधित्व नयी दिल्ली में उनके मिशनों के अधिकारी करने वाले हैं।
ईसीआई, ‘चुनाव में ईमानदारी’ विषय पर चुनाव निकायों के इस समूह का नेतृत्व करता है। आयोग ने एक सहभागिता का दृष्टिकोण अपनाते हुए यूनान और मॉरीशस और निर्वाचन प्रणालियों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठान आईएफईएस को इस विषय पर नेतृत्व में सभागी को रूप में आमंत्रित किया है।
आयोग के अनुसार इस सम्मेलन के पहले दिन दो सत्रों में ‘चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित करने में निर्वाचन निकायों को अपने यहां अपनी भूमिका और कानूनों के अंतर्गत वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों के विषय में चर्चा होगी। भारत में अमेरिका के प्रभारी राजदूत भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
निर्वाचन निकायों के सामने आने वाली ‘वर्तमान चुनौतियों’ पर पहले सत्र की सह-अध्यक्षता मॉरीशस और नेपाल के चुनाव आयुक्त करेंगे। सत्र में मेक्सिको, चिली, नेपाल और यूनान के चुनाव अधिकारियों की प्रस्तुतियां होंगी।
‘भविष्य की चुनौतियों’ पर दूसरे सत्र की सह-अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय आईडीईए और यूनान के चुनाव निदेशालय के प्रमुख करेंगे। सत्र में ऑस्ट्रेलियाईऔर फिलीपींस के प्रतिनिधियों की प्रस्तुतियाँ होंगी।
दूसरे दिन ‘निर्वाचन निकायों की क्षमता’ सत्र की अध्यक्षता आईएफईएस के अध्यक्ष और सीईओ करेंगे। यूएनडीपी तथा यूनान के प्रतिनिधियों की प्रस्तुतियां होंगी ।